Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान जयंती पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 11:38 PM (IST)

    बजरंग दल के तत्वावधान में शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई। गोरक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में नगर संयोजक दिनेश कुमार नगर सह संयोजक मोहन बारी के संयुक्त नेतृत्व में मनोकामना मंदिर प्रांगण से निकाली गई।

    Hero Image
    हनुमान जयंती पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा

    दरभंगा । बजरंग दल के तत्वावधान में शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई। गोरक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में नगर संयोजक दिनेश कुमार नगर सह संयोजक मोहन बारी के संयुक्त नेतृत्व में मनोकामना मंदिर प्रांगण से निकाली गई। इस दौरान मनोकामना मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुंदरकांड का पाठ कर हनुमानजी का आराधना किया गया। शोभायात्रा में अपने अपने मोहल्ले से झांकी के रूप में आए श्रद्धालुओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यात्रा मनोकामना मंदिर से प्रस्थान होकर हसन चौक के रास्ते दरभंगा टावर, भगत सिंह चौक, दरभंगा स्टेशन, हाजमा चौराहा, मौलागंज नाका पांच, मिर्जापुर होते हुए पुन: मनोकामना मंदिर में समाप्त हुआ। इस दौरान विजय देव बमबम, शंकर कुमार, आदित्य, मोनू, अजय राम, पप्पू बारी, राहुल साह, मनोज खटीक, चंदन, चेतन, पंकज भी सक्रिय थे। इधर कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र में क्रीड़ा भारती दरभंगा के सह संयोजक घनश्याम चौधरी के नेतृत्व में हनुमान जयंती मनाई गई। केवटी में बजरंग दल ने मनाई हनुमान जयंती

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवटी, संस : विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल दरभंगा की ओर से शनिवार को प्रखंड के हनुमाननगर गांव में धूमधाम के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला मंत्री अभय मिश्रा ,सह मंत्री अभिषेक जी, सेवा प्रमुख संजीव जी एवं खंड करवा सुरेश जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। दो पालियों में शिक्षा शास्त्री की परीक्षा शुरू

    दरभंगा : शिक्षा शास्त्री प्रथम खंड सत्र 2020-22 एवं द्वितीय खंड सत्र 2019-21 की परीक्षा दो पालियों में शनिवार से शुरू हो गई है। शहर के रमेश्वरलता संस्कृत कालेज परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पहली पाली में शनिवार को 61 छात्रों में 59 तथा दूसरी पाली में सभी 18 छात्र उपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक डा. दिनेश झा की उपस्थिति में पर्यवेक्षक डा. दिलीप कुमार झा एवं उड़नदस्ता डा. कुलानंद झा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।