Darbhanga: छापेमारी करने गई पुलिस टीम से लोगों ने की मारपीट, गिरफ्तार गांजा तस्कर को छुड़ाया; तीन गिरफ्तार
Darbhanga Crime बहादुरपुर थानाक्षेत्र के डरहार स्थित बंबईया चौक पर गुरुवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस गाड़ी से गिरफ्तार गांजा तस्कर को जबरन उतार कर भगा दिया। पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद सूचना पर आस-पास में गश्त कर रहे पुलिस वाले पहुंचे। तब जाकर विरोध करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया।

जागरण संवाददाता, दरभंगा: बहादुरपुर थानाक्षेत्र के डरहार स्थित बंबईया चौक पर गुरुवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस गाड़ी से गिरफ्तार गांजा तस्कर को जबरन उतार कर भगा दिया।
पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद सूचना पर आस-पास में गश्त कर रहे पुलिस वाले पहुंचे। तब जाकर विरोध करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया।
प्रशिक्षु डीएसपी ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाया गया। इस बीच आस-पास के लोग पहुंचकर विरोध करने लगे। जबरन पुलिस गाड़ी से आरोपित को उतारकर भगा दिया।
विरोध करने पर पुलिस के साथ मारपीट की। पूरे घटना क्रम का वीडियो उपलब्ध है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसमें डरहार पंचायत के एक जनप्रतिनिधि सहित अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल, उक्त जनप्रतिनिधि के पुत्र और भतीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम सत्यापित किया जा रहा है। वहीं, फरार गांजा तस्कर की खोज तेज कर दी गई है।
उधर, गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस वाले एक दुकान से गांजा बरामद होने के बाद दुकानदार की पिटाई कर रहे थे, जिसका आस-पास के लोग वीडियो बनाने लगे। यह देख पुलिस वाले भड़क गए और वीडियो को डिलीट करने का दबाव देने लगे। इससे मामला बिगड़ गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।