Darbhanga: ड्रेस कोड का पालन करने की बात पर भड़के अभिभावक, स्कूल में शिक्षक पर कर दिया जानलेवा हमला; मामला दर्ज
बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है स्कूल में ड्रेस कोड का पालन करने की बात कहने पर अभिभावक भड़क गए। गुस्साए अभिभावक ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। बिहार के दरभंगा जिले में सिमरी थानाक्षेत्र के बिरदीपुर मध्य विद्यालय में बच्चों को ड्रेस कोड का अनुपालन करने की चेतावनी देना शिक्षक को मंहगा पर गया। आक्रोशित अभिवावक ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद रॉड से शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया।
इससे सहायक शिक्षक गुलाब हसन जख्मी हो गए। बताया जाता है कि रॉड के प्रहार करने से शिक्षक की दायें हाथ की अंगुली फ्रेक्चर हो गई है। शिक्षक ने अभिभावक पर स्कूल की पंजी को क्षतिग्रस्त करने और सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पहले बच्चों को दी गई थी चेतावनी
इसमें पांच लोगों को आरोपित किया है। थाने में दिए गए आवेदन में शिक्षक ने आरोपित बिरदीपुर निवासी महताब आलम, मो. फैजी, मो.सैफी उर्फ खालीद, मो. आफान व मो. रहमानी पर कई गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि वर्ग सात में ड्रेस कोड का पालन कुछ बच्चे नहीं कर रहे थे। इसे लेकर सभी को चेतवानी दी गई।
बच्चों से कहा गया कि अपने-अपने अभिवावक को बुलाकर लाओ। इसके बाद पांच-सात बच्चे क्लास रूम से बाहर निकलकर अपने अभिवावक बुलाने गए। इस बीच, आधा दर्जन अभिवावक अचानक स्कूल परिसर में पहुंचे और हंगामा कर गाली-गलौच करने लगे। कक्षा में घुसकर मारपीट की। इसके बाद घसीट कर बाहर लाया।
शिक्षक पर रॉड से प्रहार
जब तक अन्य शिक्षक पहुंचते उससे पहले ही रॉड से प्रहार कर दिया। इससे दायें हाथ की अंगूली फ्रेक्चर हो गई। गर्दन मरोड़ कर जेब से रुपये छीनने का भी आरोप लगाया गया है। आरोपितों ने शिक्षक से कहा कि उनके बच्चों को स्कूल ड्रेस पहन कर आने की हिदायत देने वाले तुम कौन हो।
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में महिला शिक्षक समेत तीन की मौत, मृतकों में एक किशोर भी शामिल
इसके बाद शिक्षकों ने बताया कि विभाग का निर्देश है, जिसका अनुपालन कराना है। बावजूद कोई बात मानने को तैयार नहीं हुआ और स्कूल के पंजी को फाड़ दिया, सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। अन्य शिक्षकों के साथ भी आरोपितों ने धक्का मुक्की की।
हर माह रंगदारी देने की बात
आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि स्कूल चलाना है तो हेडमास्टर को पांच हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी देनी होगी, अन्यथा मध्याह्न भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर कर स्कूल को बदनाम कर देगें। प्रभारी थानाध्यक्ष अंजना कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है । आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।