Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: ससुर का श्राद्ध कर्म कर वापस लौट रहे दामाद की मौत, परि‍वार में मचा कोहराम; 4 युवक घायल

    By Shailendra Kumar JhaEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 08:58 PM (IST)

    A Youth From Madhubani Died In Odisha Train Accident And Four Injured ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना क्षेत्र के उफरदाहा गांव में कोहराम मच गया।

    Hero Image
    कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना से बेनीपुर के उफरदाहा में मचा कोहराम

    बेनीपुर (दरभंगा), संवाद सहयोगी: ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना क्षेत्र के उफरदाहा गांव में कोहराम मच गया।

    इस गांव के चार युवक एवं एक दामाद इस ट्रेन में सवार होकर रोजी रोजगार के लिए वाया ओडिशा से चेन्नई जा रहे थे। गुरुवार की सुबह ये लोग घर से यात्रा पर निकले थे और शुक्रवार की शाम ट्रेन की दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही घर में रोना-धोना शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चार लोग हुए घायल

    इस हादसे में दामाद की मौत की सूचना मिली, जबकि चार युवक चोटिल हो गए। स्वजन अपने सगे संबंधी का हाल जानने के लिए मोबाइल का सहारा लिया, उसी ट्रेन में उफरदाहा गांव के विष्णुदेव लाल देव के पुत्र संजय लालदेव (25), दयाराम यादव के पुत्र राकेश यादव (18), बतहू पासवान के पुत्र सतो पासवान (26) एवं विक्रम पासवान (19) एक ही साथ बोगी नंबर एस वन के 74 ,75 एवं 76,77 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे।

    रेल हादसे में इन लोगों के हाथ पैर में चोट लगी है। जख्मी संजय लाल देव ने बताया कि नाश्ता कर सभी लोग आराम से बैठे थे। शाम करीब सात बजे अचानक जोरदार धक्का और आवाज हुई और इतने में सब कुछ बिखर गया।

    उन्होंने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है जो हम लोग बच गए, जिस बोगी हुए सवार थे उसका आधा हिस्सा भी पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना होते ही रेलवे, स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों ने घायलों की मदद की।

    दूसरी ट्रेन से घर लौट रहे युवक

    साथ ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर चोटिल लोगों के लिए हावड़ा भेजा, जहां से दूसरी ट्रेन पकड़ कर घर आ रहा हूं।

    वहीं, उसी गांव के स्व.रामविलास यादव के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मधुबनी जिले पंडौल प्रखंड के गंधवारी निवासी उनके दामाद अपने ससुर रामविलास यादव के श्राद्ध कर्म में भाग लेकर वापस रोजी रोजगार के लिए चेन्नई जा रहे थे, उनकी मौत रेल हादसे में हो जाने की सूचना से ससुराल में कोहराम मचा हुआ है।