Mukesh Sahani Father Murder LIVE: 'बिहार में महाजंगलराज...', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़के मनीष कश्यप
Mukesh Sahani Father Death LIVE News Updates: वीआईपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (75) की सोमवार रात दरभंगा के बिरौल थाने के सुपौल बाजार के जीरात मोहल्ला स्थित घर हत्या कर दी गई। यहां पढ़ें खबर से जुड़े अपडेट्स...
Mukesh Sahani Father Death News LIVE: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (75) की सोमवार की रात हत्या कर दी गई।
दरभंगा के बिरौल थाने के सुपौल बाजार के जीरात मोहल्ला स्थित घर में उनका शव मिला है। धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है। वहीं दूसरी ओर बिहार में सियासी घमासान मच गया है। यहां पढ़ें खबर से जुड़े अपडेट्स...
बिहार में महाजंगलराज: मनीष कश्यप
मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर यूट्यूबर मनीष कश्यप बुरी तरह भड़क गए हैं। मनीष कश्यप ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं महाजंगलराज है। मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में कहने को तो सुशासन की सरकार है लेकिन सु और शासन दोनों को गंगा नदी में डूब जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, एक्स पर लिखा- बिहार सरकार से तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा
राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर लिखी पोस्ट...
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक, बिहार के पूर्व मंत्री और INDIA के हमारे साथी श्री मुकेश सहनी जी के पिता श्री जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2024
राहुल गांधी ने घटना पर जताया शोक, बोले- बिहार सरकार सहनी परिवार को न्याय दिलाए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या किए जाने पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता हूं। बिहार सरकार से अपेक्षा है कि वो तुरंत कार्रवाई कर हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलवाएं और सहनी परिवार को न्याय दिलाएं।
अमित शाह, नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने फोन किया: मुकेश सहनी
पटना पहुंचे मुकेश सहनी ने पिता जीतन सहनी की हत्या पर पहली प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH | Patna, Bihar: On the murder of his father Jitan Sahani, Vikassheel Insaan Party (VIP) chief Mukesh Sahani says, "... I have spoken to CM Nitish Kumar, Union Home Minister Amit Shah and Lalu Prasad Yadav. All our well-wishers, leader of the state and the country, I have… pic.twitter.com/BZ4NRiL1aS
— ANI (@ANI) July 16, 2024
पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने दिया बयान
पटना, बिहार: अपने पिता जीतन सहनी की हत्या पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "...मैंने सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद यादव से बात की है। हमारे सभी शुभचिंतकों, राज्य और देश के नेताओं, मैंने सभी से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा..."
तेजस्वी बोले- अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता
तेजस्वी ने कहा कि NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है, जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है, लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा।
अपराधियों मनोबल इतना बढ़ चुका है: तेजस्वी
प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है।
तेजस्वी ने मुकेश के पिता की हत्या पर जताया दुख
वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
छोटे बेटे ने दुश्मनी की बात से किया इनकार
जीतन सहनी के छोटे बेटे संतोष सहनी ने बताया कि मुकेश सहनी मुंबई से रवाना हो गए हैं और जल्द ही यहां आ जाएंगे। किसी को कोई आइडिया नहीं है, मेरी रात 8 बजे पिता से बात हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है। कहा कि हमारा पूरे गांव व जिले में किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। पुलिस प्रशासन को इसमें निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
ADG गंगवार ने जांच को लेकर दी जानकारी
ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि CCTV फुटेज के अवलोकन के बाद 2 संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है।
#WATCH बिहार: ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, "दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। संभवतः घटना को रात में अंजाम दिया गया था...मृतक घर में अकेले रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी… pic.twitter.com/SVD66Pdl4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2024
Jitan Sahni Murder LIVE News: दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
दरभंगा: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में बिरौल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणाें में चल रही यह चर्चा
घटनास्थल पर ग्रामीणों में दबी जुबान से चर्चा रही कि जीतन सहनी ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे। हत्या के पीछे यह वजह भी हो सकती है।
दरभंगा DIG बोले- जांच के दौरान अहम सबूत मिले हैं
दरभंगा डीआईजी बाबू राम ने हत्याकांड की जांच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से कुछ बड़ी जानकारी मिलने की बात कही है।
#WATCH दरभंगा, बिहार: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दरभंगा के DIG बाबू राम ने कहा, "... हमें सुबह सूचना मिली। FSL टीम जांच कर रही है। हमें कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम अगले 6-8 घंटों में विस्तृत जानकारी देंगे... पास के तालाब में कुछ… pic.twitter.com/x7YZczUTVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2024
Jitan Sahni Murder LIVE News: नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी और डीजीपी से की बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीआईपी नेता मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक से बात कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। मुख्यमंत्री ने मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है।
Darbhanga Live News: शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को दी नसीहत
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष को इस विषय पर राजनीति से बाज आना चाहिए।
#WATCH दिल्ली: VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "जिस तरह से मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई है यह बहुत दु:ख की बात है। इस दुख की घड़ी में हम सब मुकेश सहनी के साथ हैं। हम सब कभी कल्पना नहीं कर सकते कि उनकी हत्या इस तरह होगी।… pic.twitter.com/X393dGdAvX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2024
घटनास्थल पर पहुंचे DM राजीव रौशन
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन जिरात स्थित घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
Mukesh Sahani Father Death News LIVE: अजय उपाध्याय बोले- नींद से जागिए सुशासन बाबू
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संरक्षक पूर्व मंत्री श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद दुःखद। सुशासन बाबू @NitishKumar जी नींद से जागिये। जहाँ एक पार्टी प्रमुख के परिजन सुरक्षित नहीं, अपराधी सरेआम हत्या कर रहें है; वहाँ आम आदमी कैसे सुरक्षित महसूस… pic.twitter.com/EeIYwImADY
— Dr. Ajay Upadhyay (@drajayupadhyay) July 16, 2024
Jitan Sahni Murder LIVE News: कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा
कांग्रेस नेता डॉ. अजय उपाध्याय ने कहा है कि मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद दुःखद है। सुशासन बाबू नीतीश कुमार नींद से जागिये। जहां एक पार्टी प्रमुख के परिजन सुरक्षित नहीं हैं, अपराधी सरेआम हत्या कर रहें है; वहां आम आदमी कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।
रोहिणी आचार्य ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुकेश साहनी के पिता की हत्या के पीछे बदले की भावना से प्रेरित राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। रोहिणी ने कहा कि बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की जरूरत है।
उपेंद्र कुशवाहा ने जीतन सहनी की हत्या पर जताया दुख
रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जी की हत्या की खबर सुनकर मर्माहत हूं। यह घटना अत्यंत ही दुखद व निन्दनीय है। पता नहीं यह कैसे हुआ ? परन्तु जैसे भी हुआ हो, मा. मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि स्वयं संज्ञान लें, ताकि सच्चाई पता चले और अपराधियों के खिलाफ त्वरित व सख्त से सख्त कार्रवाई हो। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को दुख सहने की ताकत मिले।
नए और पुराने घर में एक सड़क का फासला
मुकेश सहनी का पुराना घर बिरौल नगर पंचायत के वार्ड सात के खेवा में है। जबकि घटनास्थल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात में है, यहां मुकेश सहनी का नया मकान करीब चार साल से निर्माणाधीन है। इसकी दूरी पुराने मकान से करीब 15 मीटर है। दोनों के बीच में रोड का फासला है।
मुंबई में रहती हैं संताने
वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सभी शादीशुदा हैं और मुंबई में ही रहते हैं। बड़े पुत्र मुकेश सहनी हैं। जबकि छोटा संतोष सहनी हैं।
चिराग ने घटना पर जताया दुख
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है।
घर के पीछे से मिला लाल बॉक्स
दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा है कि पुलिस को घर के पीछे से लाल बक्सा मिला है। पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई है।
सम्राट ने वीडियो साझा कर कही कार्रवाई करने की बात
सम्राट चौधरी ने एक्स पर वीडियो साझा कर अपराधियों पर एक्शन लेने की बात कही है।
मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। pic.twitter.com/ZLbVhn7oH4
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 16, 2024
सम्राट चौधरी बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।
जदयू ने तेजस्वी से पूछा सवाल
जदयू ने हत्या को लेकर जांच की बात कही है। वहीं, हाल के दिनों में मुकेश और तेजस्वी में करीबी देखी जा रही है। ऐसे में जदयू नेता नीरज ने तेजस्वी से सवाल किया है।
#WATCH | Bihar | Vikassheel Insaan Party (VIP) chief Mukesh Sahanis father murdered | JDU leader Neeraj Kumar says, "The way VIP Chief Mukesh Sahanis father has been murdered is unfortunate, brutal and painful... The police will find out the accused... We have faith in the… pic.twitter.com/pAeGnqVvxa
— ANI (@ANI) July 16, 2024
जेडीयू ने तेजस्वी से किया सवाल
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है। पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी। हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह किसी भी तरह से आरोपियों को जानते हैं या उनके पास कोई भी जानकारी है तो वह सामने आएं, उन्हें मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
Darbhanga News LIVE: बिहार में मचा सियासी घमासान, पप्पू ने नीतीश को घेरा
जीतन सहनी की हत्या पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दुख जताया है। वहीं, उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के रावणराज का पुख़्ता प्रमाण है। हत्या दर हत्या से कोहराम मचा है, नीतीश जी के शासन का इकबाल खत्म हो गया है।
Jitan Sahni Murder LIVE News: हत्या की जांच के लिए SIT गठित
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के मुताबिक, एक बक्सा घर के पीछे मिला है। आशंका है कि चोरी के दौरान हत्या कर दी गई हो या हत्यारों ने ध्यान भटकाने के लिए बक्सा बाहर फेंक दिया। पुलिस तमाम पहलुओं पर छानबीन कर रही है। ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है।
Jitan Sahni Murder LIVE News: वीआईपी प्रमुख मुंबई से दरभंगा के लिए रवाना
वीआईपी प्रमुख मुंबई में मौजूद थे। पिता की हत्या की जानकारी मिलते ही वह दरभंगा के लिए रवाना हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम
पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं, एफएसएल टीम ने भी जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Mukesh Sahani Father Death News LIVE: सोमवार रात को हुई जीतन सहनी की हत्या
दरभंगा के बिरौल थाने के सुपौल बाजार के जीरात मोहल्ला स्थित घर में सोमवार को जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। पुलिस का अनुमान है कि चोरी का विरोध करने पर उनकी हत्या की गई है।