Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथिली में शपथ लेंगे सांसद गोपालजी ठाकुर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 May 2019 12:33 AM (IST)

    दरभंगा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद गोपालजी ठाकुर संसद में मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण करेंगे। वे संसद में मिथिला के पारंपरिक परिधान धोती कुत्ता पाग दोपट्टा पहनकर पहुंचेंगे।

    Hero Image
    मैथिली में शपथ लेंगे सांसद गोपालजी ठाकुर

    दरभंगा । दरभंगा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद गोपालजी ठाकुर संसद में मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण करेंगे। वे संसद में मिथिला के पारंपरिक परिधान धोती, कुत्ता, पाग, दोपट्टा पहनकर पहुंचेंगे। मिथिला के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सांसद ने कहा कि दरभंगा में उद्योग, कल-कारखाने, आरओबी, एम्स, एयरपोर्ट की दिशा में अब तेजी से काम किया जाएगा। बाढ़ व सुखाड़ से परेशान इस इलाके में आर्थिक सम्पन्नता के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। कहा कि पहली बार दरभंगा को एक स्थानीय कार्यकर्ता के रुप में अपना सांसद मिला है। यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। पार्टी में एक कार्यकर्ता को पंचायत अध्यक्ष से लेकर सांसद बनने तक का गौरव बीजेपी ही दे सकती है। इससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। अभी तक जितने भी बाहरी लोग यहां से सांसद बने, किसी ने दरभंगा के विकास के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की। इसका सबसे बड़ा कारण उनका इस क्षेत्र से लगाव व जुडा़व नहीं होना था। अब जब एक स्थानीय कार्यकर्ता को सांसद मिलने का मौका मिला है तो निश्चित तौर पर दरभंगा का विकास होगा। कहा कि सबका साथ, सबका विकास की जो बात पीएम नरेंद्र मोदी करते है, वह धीरे-धीरे साकार हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप