सांसद ने उत्तर बिहार के यात्रियों को दी खुशखबरी, Darbhanga Airport पर दो माह में शुरू हो जाएगी नाइट लैंडिंग
Darbhanga Airport सांसद ने 912 करोड़ की लागत से बन रहे दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है और जल्द ही नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होगी। इसके अतिरिक्त 45 करोड़ की लागत से आवास और 25 करोड़ से अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga Airport : दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मानक के अनुसार बनाया जा रहा है। 912 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे न्यू टर्मिनल परियोजना को समय से पूरा कर लिया जाएगा। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर देश स्तर पर राजस्व के मुद्दे पर शीर्ष स्थान रखने वाले इस एयरपोर्ट से नाइट लैंडिंग उड़ान के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के लिए पहल की जा रही है।
नाइट लैंडिंग के लिए आधारभूत निर्माण कार्यों तथा आवश्यक संयंत्रों के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है। दो माह में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने एयरफोर्स स्टेशन के कमांडेंट विक्रम सिंह, एयरपोर्ट के डायरेक्टा नदीम नजीम, प्रोजेक्ट मैनेजर राजा रेड्डी, वरिष्ठ प्रबंधक नीरज प्रकाश सहित सभी अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ निरीक्षण के बाद उपरोक्त बातें कहीं।
सांसद ने एयरफोर्स स्टेशन के कमांडेंट से नाइट लैंडिंग के सभी मुद्दों पर चर्चा की। कमांडेंट व अधिकारियों ने बताया है कि नाइट लैंडिंग की सभी प्रक्रिया को दो महीने में हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। ठंड के मौसम में अब कुहासा तथा खराब मौसम के बावजूद नाइट लैंडिंग उड़ान सेवा में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सांसद ने बताया कि कैट -टू की सभी औपचारिकताओं को टाटा कंपनी द्वारा पूरा किया जा रहा है जबकि 45 करोड़ की लागत से 50 आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि 25 करोड़ की लागत से एयरफोर्स स्टेशन में हास्पिटल का निर्माण भी अंतिम चरण में है। जबकि वहां पांचवीं वर्ग तक के स्कूल को 12 वीं कक्षा तक में परिवर्तन के लिए शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि नाइट लैंडिंग के लिए कैट टू के तहत आई लेस सिस्टम म्यूआर, इंस्टूमेट लाइटिंग आदि के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने 90 एकड़ जमीन में बनने वाली न्यू टर्मिनल भवन परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर हर एक बिंदु की समीक्षा की।
अधिकारियों से बताया कि सीआईएसएफ के लिए सौ एकड़ जमीन के लिए प्रस्ताव भेजने तथा वहां थाना, बैंक, स्कूल,अस्पताल के लिए एयरपोर्ट मंत्रालय में अपनी ओर से पहल शुरू कर चुके हैं। शीघ्र ही इस पर सकारात्मक परिणाम सामने आएगा एयरपोर्ट पर न्यू पावर स्टेशन तथा वहां के आवासीय परिसर के लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने के साथ साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।