कुशेश्वरस्थान में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस उपाधीक्षक मनीष चन्द्र चौधरी के अनुसार तीन लाख से अधिक कांवरियों एवं शिवभक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक किया।

दरभंगा । कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस उपाधीक्षक मनीष चन्द्र चौधरी के अनुसार, तीन लाख से अधिक कांवरियों एवं शिवभक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक दो बजे रात्रि में ही मंदिर के प्रधान पुजारी व पंडा समाज द्वारा सरकारी पूजा एवं आरती के साथ शुरू हुई। आधी रात से ही श्रद्धालु शिवगंगा घाट पर स्नान कर मुख्य द्वार पर पंक्तिबद्ध हो गए। शिव भक्तों के हर हर महादेव, बोल बम एवं जय कुशेश्वरस्थान नाथ के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद आम लोगों को पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर का मुख्य द्वार खोल दिया गया। इसके साथ ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर गए। चंद्रकूप से पवित्र जल लेकर गर्भगृह में प्रवेश किया और शिवलिग पर फूल, बेलपत्र, अक्षत और चंदन चढ़ाकर जल अर्पित किया। इसके साथ ही सुख समृद्धि की कामना की।
दोपहर के विश्राम एवं भोग के लिए कुछ समय छोड़कर देर शाम तक जलाभिषेक का दौर चलता रहा। देर शाम शिवलिग का भव्य श्रृंगार पूजा व महाआरती की गई। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भीड़ से बचने के लिए मंदिर के गर्भगृह में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को बारी बारी से प्रवेश करने की व्यवस्था रही। डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी खुद मंदिर के गर्भगृह का कमान संभाले हुए थे। शिव मंदिर को छोड़कर बाकी सभी मंदिरों के पट बंद कर दिया गया था।
मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। साथ ही विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी गई। कतारबद्ध श्रद्धालुओं की निगरानी चार ड्रोन कैमरों से की गई। शिवगंगा में स्नान के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए एनडीएफआर की टीम मोटरबोट से गश्त लगाती रही। परिसर से तीन किलोमीटर दूर पाड़ो दर्शनीय तक शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही। कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए प्रत्येक 15-20 कदम पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। श्रद्धालुओं के पाड़ो दर्शनीय तक कतारबद्ध खड़े होने के कारण इस सोमवारी को सभी तरह के वाहन को पाड़ो दर्शनीय से आगे जाने की अनुमति नहीं थी। सभी प्रकार के बड़े वाहनों का पड़ाव स्थल उच्च विद्यालय सतीघाट के प्रांगण में बनाया गया था। टेम्पो एवं बाईक के लिए पाड़ो दर्शनीय में ही पड़ाव स्थल बनाया गया था। सतीघाट पाड़ो दर्शनीय एवं स्थानीय बाजार के हजारी हाउस के निकट बेरिकेडिग कर वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया था।पाड़ो दर्शनीय में ही सभी प्रकार के वाहनों को रोक दिए जाने से श्रद्धालुओं को यही से लाइन में लग जाना पड़ रहा था। कभी धूप कभी छांव के बीच तीन किलोमीटर की इस दूरी में श्रद्धालुओं को पैदल लाइन में चलना पड़ा। थानाध्यक्ष अमित कुमार विधि व्यवस्था के निगरानी में डटे रहे। इधर तिलकेश्वर धाम,आसो के जलेश्वर धाम सहित दोनों प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में दिन भर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।