Bihar Politics: दरभंगा-मधुबनी की सभी सीटों पर दिलचस्प होगा मुकाबला, इस पार्टी ने ठोकी दावेदारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में एक और पार्टी ने ताल ठोंकी है। पार्टी दरभंगा और मधुबनी जिले की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने जनसंपर्क अभियान तेज करने और मिथिला के स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

संवाद सहयोगी, बेनीपुर। मिथिलावादी पार्टी की संगठनात्मक बैठक बेनीपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर ने की।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई एवं यह संकल्प लिया गया कि पार्टी दरभंगा और मधुबनी जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
ये रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार, बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा, प्रदेश सचिव नवीन सहनी, नगर अध्यक्ष संतोष साहू, प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपक डायना, जिला प्रधान सचिव भरत महापात्र, तथा सक्रिय कार्यकर्ता प्रशांत मिश्र, राजा बाबू झा, दिनकर यादव, शिवम झा, घनश्याम ठाकुर सहित कई अन्य नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाने, जनसंपर्क अभियान तेज करने, एवं मिथिला के स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही पार्टी
जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में मिथिलावादी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है। पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता गांव-गांव, टोला-टोला में जाकर जनसंवाद स्थापित कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में मिथिला की अस्मिता, भाषा, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर जनता का समर्थन हमें प्राप्त होगा।
मिथिला की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई लड़ रही पार्टी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मिथिलावादी पार्टी किसी जाति, धर्म या वर्ग की नहीं, बल्कि मिथिला की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मिथिलावाद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को एक सिपाही बनकर गांव-गांव तक पहुंचना होगा। आने वाला समय मिथिलावादियों का होगा।
निरंतर संघर्षरत है पार्टी
बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा ने कहा कि मिथिलावादी पार्टी जनता की आवाज को बुलंदी से उठाने का कार्य करती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता के बुनियादी सवालों- जैसे बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा व्यवस्था, कृषि संकट, और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को लेकर हमारी पार्टी निरंतर संघर्षरत है।
हम मिथिलावाद का परचम हर गली-मोहल्ले में लहराएंगे और मिथिला की उपेक्षा को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अगले दो महीनों में सभी पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर पार्टी की इकाइयों का गठन किया जाएगा और प्रत्येक बूथ पर कम से कम 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी।
इसके साथ ही जन संवाद यात्रा, फेसबुक-लाइव कार्यक्रम और मिथिला जागरूकता अभियान चलाने की भी रणनीति बनाई गई।
बैठक में धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष संतोष साहू ने किया और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मिथिला की आवाज को हर मंच पर बुलंद करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।