Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिथिला राज्य के लिए संघर्ष का लिया संकल्प

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 03:02 AM (IST)

    सोमवार को गंगा रेसिडेंसी के सभागार में दरभंगा जिला परिषद द्वारा मिथिला राज्य के लिए प्रस्ताव पारित करने के उपलक्ष्य में मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

    दरभंगा। सोमवार को गंगा रेसिडेंसी के सभागार में दरभंगा जिला परिषद द्वारा मिथिला राज्य के लिए प्रस्ताव पारित करने के उपलक्ष्य में मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों को मिथिला राज्य निर्माण सेना के पदाधिकारियों ने माला और चादर से सम्मानित किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने पार्टी स्तर से ऊपर उठकर एक स्वर में मिथिला राज्य के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मिथिला राज्य निर्माण सेना के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर, श्रीपति त्रिपाठी व जिला परिषद के अध्यक्ष गीता देवी , उपाध्यक्ष ललिता देवी ने किया। मिथिला राज्य निर्माण सेना ने पहले चरण में दरभंगा के बाद मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिला परिषद से मिथिला राज्य के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने का आवाहन किया। निकट भविष्य में यह प्रस्ताव पारित होने पर उस जिले में भी इस तरह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मशहूर मैथिली गायक माधव राय ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मिथिला राज्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर माधव झा, शमशाद रिजवी, आलोक झा ¨टकू ,देवकांत यादव, पुपुन प्रसाद, श्याम सुमन, अब्बु खैर ,संजय मंडल, मनजीत राउत, रामेश्वर चौपाल, चंदन झा ,भारतभूषण यादव, शुभंकर झा ,बटोही भाई, संजय व अशोक नायक आदि ने अपना अपना वक्तव्य दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें