Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Crime: दरभंगा में दिल दहला देने वाली घटना! पति ने सोते समय पत्नी पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    दरभंगा जिले के नेहरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सोते समय सिर और गर्दन पर वार कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। रजनीश ठाकुर नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तुलसी ठाकुर पर हमला किया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पति ने सोते समय पत्नी पर किया हमला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। जिले में एक शख्स ने अपनी सोई हुई पत्नी को सर एवं गर्दन पर वार कर घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है।

    जानकारी के अनुसार नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा स्वर्णकार टोल निवासी ब्रजकिशोर ठाकुर के पुत्र रजनीश ठाकुर (35 वर्ष) ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर को सुप्तावस्था में रविवार की अहले सुबह सिर एवं गर्दन पर प्रहार कर घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीखने-चिल्लाने पर अगल बगल के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि तुलसी ठाकुर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ऐसे स्थिति में तत्काल ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर उसकी प्राथमिक उपचार कराते हुए तुरन्त सकरी स्थित रामशीला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

    हालांकि डीएमसीएच पहुंचे से पहले उसकी मौत रास्ते में ही हो गया। फिलहाल बेता थाना में फर्द बयान लड़की पक्ष के द्वारा दिया जा रहा है। उसके बाद मृतिका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    नेपाल जनकपुर निवासी पवन ठाकुर की पुत्री तुलसी ठाकुर की शादी 2011 में दरभंगा जिला के नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा गांव निवासी ब्रजकिशोर ठाकुर के पुत्र रजनीश ठाकुर से हुई थी। तुलसी ठाकुर को एक पुत्री एवं दो पुत्र हैं। तीनों नाबालिग हैं।

    सबसे बड़ी पुत्री वैष्णवी-11 वर्ष का है, जबकि पुत्र वैभव-8 वर्ष एवं अंकुर 5 वर्ष का है। इस संबंध में नेहरा थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि जानकारी मिली है लड़की की मौत हो चुकी है और लड़की पक्ष बेता थाना में फर्द ब्यान दर्ज कराएं हैं। फर्द बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।