Darbhanga news: हाईवा से टकराकर डीटीओ कार्यालय की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ईएसआइ की मौत
Darbhanga road accident दरभंगा स्थित मब्बी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा। ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में परिवहन विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ईएसआइ) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga road accident: जिले के मब्बी थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में परिवहन कार्यालय की गाड़ी सड़क से 15 फीट नीचे पलट गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ईएसआइ) की मौत हो गई। जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक का डीटीओ कार्यालय के पदाधिकारी पीछा कर कर रहे थे। इसी बीच उक्त वाहन के चालक कट मार दिया। इस बीच डीटीओ कार्यालय की गाड़ी सड़क किनारे खराब पड़ी बालू लदे हाईवा से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में चली गई।
इस घटना में मौके पर ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी स्व. नारद साहू के पुत्र मुन्ना कुमार (30) की मौत हो गई। वहीं सिपाही समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन निवासी रामप्रवेश राय के पुत्र रवि कुमार उर्फ रवीश (25) और पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बड़हरा कोठी निवासी मंदलाल पंडित के पुत्र अजय कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक चालक है।
फिलहाल दोनों बोलने की स्थिति में नहीं हैं। डीएमसीएच में पहुंचे एमवीआइ सतीश कुमार ने बताया कि घटना के पीछे क्या कारण है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है । यह जांच का विषय है। संबंधित पदाधिकारी कहां जा रहे थे इसकी भी जानकारी नहीं है।
स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी पर सवार तीनों लोगों को डीएमसीएच पहुंचाया गया। जहां ईएसआइ को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो कर्मियों का इलाज चल रहा है। जिस गाड़ी का पीछा किया जा रहा था, उसे लेकर चालक फरार हो गया है। वहीं सड़क किनारे खड़े हाईवा को जब्त कर लिया गया है।
सुशील कुमार, थानाध्यक्ष, मब्बी, दरभंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।