Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से बयान लेने डीएमसीएच पहुंचे मजिस्ट्रेट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2019 11:51 PM (IST)

    सदर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर की देर रात पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म मामले में गुरुवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी पीड़िता का बयान लेने के लिए डीएमसीएच पहुंची।

    दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से बयान लेने डीएमसीएच पहुंचे मजिस्ट्रेट

    दरभंगा । सदर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर की देर रात पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म मामले में गुरुवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी पीड़िता का बयान लेने के लिए डीएमसीएच पहुंची। इस दौरान आधे घंटे तक उन्होंने पीड़िता से सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज किया। पुलिस की ओर इसकी पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच दंडाधिकारी रोमी कुमारी ने पीड़िता से काफी जानकारी ली। पूरे बयान को गोपनीय रखा गया है। बयान के समय किसी भी बाहरी लोगों को आने नहीं दिया गया था। उस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद के साथ-साथ महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी दल-बल के साथ तैनात थी। बताया जाता है कि पकड़ाए आरोपित तेतर सहनी के खिलाफ पीड़िता ने अपने बयान में काफी जानकारी दी है। इधर, अनुसंधान पूरा होने के साथ ही देर शाम अनुसंधानक ने कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट के साथ आरोप पत्र समर्पित कर दिया। अब पुलिस एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की तैयारी में जुट गई है। आरोपित सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी तेतर सहनी के कपड़े, नाखून, खून आदि की जांच एफएसएल से कराई गई है। इसके अतिरिक्त आरोपित और पीड़िता के खून के सैंपल से डीएनए टेस्ट भी कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गई है। बता दें कि खरूआ गांव स्थित भगवानपुर जाने वाली सड़क किनारे अलाव ताप रही पीड़िता सहित एक बच्ची को ई-रिक्शा चालक तेतर सहनी लेकर खरूआ की ओर भाग गया। खोजबीन दौरान खरुआ पथ में एक बच्ची रोते हुए मिली। बताया कि दूसरे को लेकर भाग गया है। आगे जाने पर सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ी मिली। जहां झाड़ी में पीड़िता खून से लथपथ पाई गई। दुष्कर्मी फरार हो चुका था। जब्त ई-रिक्शा के माध्यम से पुलिस ने आरोपित को तीन घंटे के अंदर उसके घर से दबोच लिया।

    --------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें