Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LNMU Darbhanga: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दूसरा आन स्पाट नामांकन कल से, चयन पत्र वेबसाइट से करें डाउनलोड

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:50 PM (IST)

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (2025-29) के लिए दूसरा ऑनलाइन ऑन-स्पॉट नामांकन 15 सितंबर से शुरू होगा। चयन सूची 14 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। प्राचार्य रिक्त सीटों पर सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करें। पिछली चयन सूचियाँ निरस्त रहेंगी केवल स्पॉट राउंड के चयन पत्र मान्य होंगे।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। LNMU Darbhanga: लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा सत्र 2025-29 में दूसरा आन लाइन आनस्पाट नामांकन 15 सितंबर से आरंभ होगा। नामांकन प्रक्रिया 16 सितंबर को संपन्न हो जाएगी।

    छात्र कल्याण अध्यक्ष ने शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा है कि दूसरे आनलाइन आनस्पाट नामांकन के लिए चयन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट 14 सितंबर को अपलोड की जाएगी। छात्र अपना चयन पत्र वेबसाइट से आवेदन आइडी और जन्म तिथि या यूजर आइडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि जिन विषयों में सीट रिक्त है, उन सीटों को अनारक्षित मानते हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चयन सूची को निरस्त मानते हुए पूर्व के किसी चयन पत्र के आधार पर नामांकन नहीं लिया जाएगा। केवल द्वितीय स्पाट राउंड के तहत डाउनलोड चयन पत्र के आधार पर ही सभी आवश्यक कागजातों की जांच के बाद नामांकन सुनिश्चित करेंगे।

    दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष एक्शन प्लान की जरूरत

    हायाघाट: प्लस टू ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय आनंदपुर में हायाघाट प्रखंड के 50 शिक्षकों के लिए समावेशी शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। इस समापन सत्र की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रगति चौधरी ने की।

    उन्होंने शिक्षकों से कहा कि दिव्यांग छात्रों के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण समाज में महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रशिक्षक डा. रेजाउल्लाह ने बताया कि दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष लेशन प्लान और एक्शन प्लान तैयार करने की आवश्यकता है, ताकि वे सामान्य छात्रों के साथ अध्ययन कर सकें।

    प्रशिक्षण में दिव्यांग छात्रों के लिए उपयोगी उपकरणों की जानकारी भी दी गई। सभी विद्यालयों से एक-एक शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया गया है, जिसका उद्देश्य समावेशी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। प्रशिक्षक कुमार अनुराग ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि और बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी।

    प्रखंड साधन सेवी सुमन कुमार चौधरी ने कहा कि कोई भी विद्यालय दिव्यांग छात्रों का नामांकन लेने से मना नहीं कर सकता। समापन समारोह का संचालन शाहीन परवीन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रीति कुमारी ने दिया। समारोह में कई शिक्षक उपस्थित थे।