Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गार्ड साहब हैं खास...University में सुरक्षा की जगह करते फार्म की जांच, VIDEO VIRAL

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:58 PM (IST)

    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कन्या उत्थान योजना के लिए छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात एक सुरक्षा गार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि गार्ड केवल भीड़ को नियंत्रित करने में मदद कर रहा था और वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

    Hero Image
    ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में फार्म की जांच करते सुरक्षाकर्मी। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में इनदिनों मुख्यमंत्री स्नातक स्तरीय कन्या उत्थान योजना को लेकर भारी संख्या में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के छात्राओं की भीड़ जुट रही है।

    इसको नियंत्रित करने के लिए सामने आए एक सुरक्षा गार्ड का वीडियो पिछले तीन चार दिनों से इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित किया जा रहा है। इसपर लोग कई प्रकार के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि परीक्षा विभाग गार्ड के भरोसे चल रहा है, तो कई गार्ड को मददगार बता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्तविकता यह है कि परीक्षा विभाग में अत्यधिक भीड़ जुटने के कारण लाइन में खड़े विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए गार्ड फार्म कलेक्ट कर के संबंधित अधिकारियों को सौंप रहा है। इससे अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण में लाने का प्रयास हो रहा है।

    पिछले वर्ष भी कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन जमा करने वाली छात्राओं की भीड़ पूरे विश्वविद्यालय परिसर में हजारों की संख्या में जुटी थी। इसको नियंत्रित करने के लिए दो थानों की पुलिस का सहयोग लिया गया था।

    तब मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सदस्यों ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छात्रों से आवेदन कलेक्ट कर विभाग को सौंपा था।

    पूरे मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक डा. इंसान अली ने बताया कि वीडियो को गलत रूप में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। अत्यधिक भीड़ होने कारण सुरक्षा में तैनात इसको नियंत्रित करने की दिशा में फार्म कलेक्ट करने का काम कर रहा था। जिसे गलत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner