Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित झा की मार्च में होनी थी शादी, NIA खंगाल रही संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड का नेटवर्क

    By Mrityunjay BhardwajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 05:42 PM (IST)

    संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोप में बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव के देवानंद झा के मंझले पुत्र ललित झा का नाम होने की सूचना गांव में फैलते ही लोग स्तब्ध हो गए। उसके घर पर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर व्यक्ति एक ही बात कह रहा है कि ललित तो ऐसा लड़का नहीं था पर ये क्या हो गया।

    Hero Image
    रामपुर उदय गांव में ललित मोहन झा के घर पर माता पिता के साथ अन्य ग्रामीणों।

    जागरण टीम, दरभंगा। संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोप में बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव के देवानंद झा के मंझले पुत्र ललित झा का नाम होने की सूचना गांव में फैलते ही लोग स्तब्ध हो गए। उसके घर पर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर एक व्यक्ति एक ही बात कह रहा है कि ललित तो ऐसा लड़का नहीं था पर ये क्या हो गया। बूढ़ी मां मंजुला झा एवं पिता पंडित देवानंद झा का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है, उनके पिता देवानंद झा ने कहा कि उनका पुत्र ऐसा नहीं है, जहां हजारों की संख्या में पुलिस रहते हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा में यह कैसे हो सकता है।

    पुलिस ने पि‍ता से की घंटों तक पूछताछ 

    उन्होंने कहा कि किसी से मिलने अंदर प्रवेश कर गया होगा। सुरक्षा में ढील कैसे हुई। ललित मोहन झा ने कोलकाता में ही पढ़ाई की, उसकी शादी मार्च में होने वाली थी।

    वहीं, बहेड़ा पुलिस ने दो दिन पहले उसके घर पहुंच कर पिता से घंटों पूछताछ कर ललित के बारे में जानकारी ली। आपराधिक व सामाजिक स्तर की जानकारी को खंगाला, लेकिन किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं मिली।

    ग्रामीण मदन मोहन झा, नरसिंह झा, विजय शेखर, दुर्गा नंद झा, कमल मिश्र, विनय कुमार झा आदि ने बताया कि उनके पिता कोलकाता में रहकर पूजा पाठ कराकर जीवन यापन किया। बड़े पुत्र को घर पर पढ़ा-लिखाकर शादी कर दी उसको भी एक पुत्र एवं एक पुत्री है। तीसरा पुत्र शिवानंद झा उर्फ सोनू ने भी गांव में ही रहकर शिक्षा ग्रहण की। 

    प्रभारी थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि पुलिस ललित मोहन झा के घर पर पहुंचकर उसके पिता एवं ग्रामीणों से आपराधिक मामले में जानकारी ली गई है, लेकिन इस परिवार के बारे में समाज के एक भी व्यक्ति ने आपराधिक घटना में संलिप्तता के बारे में कुछ भी नहीं बताया और न ही कोई मामला थाना में मिला। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

    ललित के नेटवर्क को खंगालने में जुटी NIA आएगी गांव

    संसद भवन में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा के पूरे नेटवर्क को राष्ट्रीय जांच एजेंसी खंगालने में जुटी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय जांच एजेंसी ललित को लेकर रामपुर उदय गांव पहुंचेगी, जहां साक्ष्य को खंगालने के बाद पूरी टीम ललित को लेकर कोलकाता भी जाएगी।

    सूत्रों की मानें तो टीम कुछ लोगों से पूछताछ भी करेगी। जांच में कुछ लोगों के नाम आने की बात कही गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह आदमी कोलकाता का है अथवा गांव का।

    ललित का पूरा परिवार सदमे में है। किसी के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। काफी कुरेदने पर सिर्फ इतना कहा कि जो समस्या आई है उसका सामना तो करना ही होगा।

    उधर, दरभंगा पुलिस पूरे मामले की स्थानीय स्तर पर भी जांच कर रही है। मसलन पारिवारिक पृष्ठभूमि, आपराधिक इतिहास, गांव के संपर्क में रहने वाले लोग की जानकारी जुटाने में जुटी है। यहां तक तकनीकी सेल के माध्यम से घर के लोगों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल को भी ट्रेस की जा रही है।

    Parliament Attack: ललित झा कितना पढ़ा लिखा है? पिता देवानंद ने खोल दी पूरी कुंडली, छुटभैया नेता के संपर्क ने बिगाड़ा

    Parliament Security Breach: मास्‍टरमाइंड के प‍िता बोले- मेरा बेटा आरोपी नहीं, 250 रुपये लेकर दिल्ली गया था ललित