JP Nadda: जेपी नड्डा ने Darbhanga AIIMS की जमीन का किया निरीक्षण, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शिलापट का किया अनावरण
JP Nadda Darbhanga Visit भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दरभंगा आगमन को लेकर शोभन एवं डीएमसीएच में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं शोभन में एम्स निर्माण स्थल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आगमन को लेकर समर्थक शंखनाद करते दिखे। यहां 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स का निर्माण होना है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। JP Nadda Darbhanga Visit: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं। पटना, गया के दौरे के बाद वह आज दरभंगा में एम्स की जमीन का जायजा लेने पहुंचे हैं। जेपी नड्डा के आगमन होते ही ढोल-नगाड़े के साथ समर्थक पहुंच गए, वहीं, जेपी नड्डा भी समर्थकों का अभिवादन करते दिखे। जेपी नड्डा ने एम्स के निर्माण स्थल का जायजा लिया, इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट दिखी।
जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शिलापट का किया अनावरण
भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दोपहर शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे डीएमसीएच परिसर पहुंचे। 150 करोड़ की लागत से तैयार 210 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शिलापट का अनावरण किया। फिर नवनिर्मित भवन के माडल को देखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगल पांडेय कर रहे
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के विभिन्न विभागों में भ्रमण कर जानकारी ली। इसके बाद दरभंगा मेडिकल कालेज के ओडिटोरियम में आयोजित सभा में पहुंचे हैं। जहां मुख्य समारोह आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, सांसद डा.गोपाल जी ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता एवं मंत्री हरि सहनी, विधायक संजय सरावगी, मुरारी मोहन झा, मिश्रीलाल यादव, विनय कुमार चौधरी आदि भी भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें