Bihar Politics: पीके की जन सुराज में किसका टिकट होगा कंफर्म, अगले 40 दिन में होगा तय
जन सुराज पार्टी की चुनाव समिति की बैठक दरभंगा में हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार और मिथिला प्रमंडल के सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाना और संभावित प्रत्याशियों को टिकट की दावेदारी मजबूत करने हेतु क्रियाकलाप सौंपना था। अगले 40 दिनों में पार्टी के मापदंडों के आधार पर टिकट तय किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। जन सुराज पार्टी के चुनाव समिति की बैठक जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति अध्यक्ष किशोर कुमार शामिल हुए। बैठक प्रमंडलीय चुनाव समिति संयोजक बिल्टू सहनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में मिथिला प्रमंडल के सभी चुनाव समिति संयोजक, सह संयोजक समेत सभी सदस्य शामिल हुए। जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और विभिन्न क्रियाकलापों के लिए दिशा-निर्देश दिया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे प्रदेश चुनाव समिति अध्यक्ष किशोर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में मिथिला प्रमंडल के सभी चुनाव समिति सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य तौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि जन सुराज से टिकट की दावेदारी मजबूत करने के लिए संभावित प्रत्याशियों को उनके संबंधित क्षेत्र में क्या-क्या क्रियाकलाप सौंपा जाए।
इसके अलावा सभी चुनाव समिति सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी की महत्व को बताया गया। पार्टी के द्वारा दिये गए मापदंड पर आगमी 40 दिनों में तय होगा कि किस प्रत्याशी का टिकट कन्फर्म होगा।
बैठक में सह संयोजक अनिल मिश्रा, सदस्य सुशील मिश्रा, शोएब खान, प्रत्यूष पूर्वे, डॉ इफ्तिखार आलम, महानंद देव, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद दास, सविता चौधरी, रत्नेश्वर ठाकुर, सागर सिंह, गुणानंद यादव, रंजीत कुमार ठाकुर, डा. सरफराज आलम, नीलम पासवान आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।