इग्नू के स्थापना दिवस पर इंदिरा गांधी को नमन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 31वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को इग्नू मुख्यालय के साथ-साथ इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सभागार में मनाया गया।
दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 31वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को इग्नू मुख्यालय के साथ-साथ इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को पुष्पांजली अर्पित कर की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मोहन मिश्रा, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र 0522, सी. एम. कॉलेज, दरभंगा ने की। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मि•रा नेहाल अहमद बेग ने इग्नू की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने इग्नू की स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति पर सतत प्रयासरत रहने पर बल दिया। कहा कि इग्नू अपनी स्थापना के 31 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। इग्नू को विश्व की विशालतम विश्वविद्यालय होने का श्रेय एवं शिक्षा हेतु समर्पित सेटेलाइट (एडूसेट) का नोडल सेंटर होने का गौरव हासिल है। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. मोहन मिश्रा ने इग्नू की सफलता को सराहा एवं इसकी पाठय्-सामग्री की गुणवत्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इग्नू की गौरव बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र के कर्मचारियों को शुभकामना दी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल कार्यक्रम अध्ययन केन्द्रों के कार्यक्रम प्रभारी, ई. सी. के. यादव, बी. एन. ठाकुर, डॉ. डीएन सिह, डॉ. मनीष कुमार ने भी सभा को संबोधित किए। इस अवसर पर इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केन्द्र दरभंगा से आए छात्र-छात्राओं ने अपना अनुभव साझा किया व कहा कि हमें गर्व है कि हम इग्नू जैसे विशालतम विश्वविद्यालय के छात्र है क्योंकि इग्नू की अध्ययन सामग्री बहुत ही लाभकारी है, जिसके अध्ययन से रोजगार के अवसर तो प्राप्त होते ही है। साथ ही सर उठा कर जीने का गौरव भी हासिल होता है। डॉ. आसिफ इकबाल, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू के गुणवत्तापूर्ण एवं सुदूर तक पहुंच बनाने वाली संस्था के रूप में रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभय कुमार पाठक ने व धन्यवाद ज्ञापन श्री आनंद कुमार सहायक कुलसचिव ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।