IGNOU 2025: इग्नू में ऑनलाइन और ओडीएल मोड में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 15 जुलाई लास्ट डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दरभंगा सहित अपने क्षेत्रीय केंद्रों पर जुलाई 2025 सत्र के लिए नामांकन शुरू कर दिया है। छात्र 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए इग्नू की वेबसाइट पर जाएं। अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए शुल्क में छूट उपलब्ध है। इग्नू ने यूनिसेफ के साथ प्लेसमेंट के लिए समझौता किया है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ओडीएल) मोड में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि छात्र-छात्राएं इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से सभी कार्यक्रमों में इच्छानुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत स्थापित अध्ययन केंद्रों एवं विषयों का चयन कर ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिले सम्मिलित हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार नामांकन हेतु समीपवर्ती अध्ययन केंद्र का चुनाव कर सकते हैं।
इग्नू में प्रवेश हेतु दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब. बीसीए, एमसीए, एमबीए सहित विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राम ने बताया कि यूनेस्को ने 2010 में इग्नू को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा शैक्षिक संस्थान का दर्जा दिया था। हमारा पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अपडेट है। अभी तक एमबीए की पढ़ाई का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी था। एनईपी में मातृभाषा को बढ़ावा देने की बात कही गई है। अब जुलाई 2025 सत्र से हिंदी और उड़िया भाषा में भी यह कोर्स करने की सुविधा प्रदान की गई है।
भारतीय ज्ञान परंपरा को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय में एमए भगवद गीता, एमए हिंदू स्टडीज, एमए वैदिक स्टडीज एवं एमए ज्योतिष के कोर्स भी संचालित किए हैं। इसके अलावा जो भी नए कोर्स आ रहे हैं उनमें ज्यादातर में इंटर्नशिप का प्रविधान किया गया है। हमारा सेल्फ लर्निंग मटेरियल गुणवत्ता पूर्ण है। हर दो पेज के बाद अभ्यास के लिए प्रश्न दिए जाते हैं, ताकि पता चले कि विद्यार्थी को पाठ समझ में आया या नहीं । हर पठन सामग्री पर विद्यार्थियों, एकेडमिक काउंसलर एवं आम लोगों से फीडबैक लेने की व्यवस्था है।
इग्नू में अध्ययनरत विद्यार्थी हेतु देश में कहीं भी आने जाने पर उसका अध्ययन बाधित नहीं होता तथा वह देश के किसी भी हिस्से में परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु स्नातक पाठ्यक्रम जैसे बीए, बीएससी एवं बीकॉम में 50 प्रतिशत शुल्क के साथ नामांकन की सुविधा प्रदान की जाती है। इग्नू विद्यार्थियों हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है। हाल ही में प्लेसमेंट हेतु यूनिसेफ के माध्यम से इग्नू के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने हेतु इग्नू द्वारा एमओयू साइन किया गया है।
अभ्यर्थी पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि आदि हेतु विवरण कामन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें और कामन प्रास्पेक्टस में उल्लिखित विश्वविद्यालय के नियमों का ध्यान रखें।
अभ्यर्थी पंजीकरण के समय अनिवार्य रूप से अपने ही ईमेल और मोबाइल नंबर का प्रयोग करें, जिससे भविष्य में उन्हें सभी सूचनाएं आसानी से मिल सकें। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीजा), डेबिट कार्ड (मास्टर/वीजा/रुपे), नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।