Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime : हाथ-पैर बांध पत्नी पर लात-घूंसे बरसाता रहा पति, मुंह में जबरदस्‍ती ठूंस दी दवाई; फिर ये हुआ

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:50 PM (IST)

    बिहार के दरभंगा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ग्रुप लोन को लेकर जारी विवाद में पति ने बेरहमी से पत्‍नी की हत्‍या कर दी और तीन साल के अपने बेटे को लेकर फरार हो गया। जबकि नौ साल के बड़े बेटे ने पिता की सच्‍चाई पुलिस को बता दी। उसने कहा कि पापा बंद कमरे में मां की पिटाई करते थे।

    Hero Image
    पोस्टमार्टम परिसर में मौजूद विवाहिता की मां एवं अन्य स्वजन

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। ग्रुप लोन के विवाद में पति ने हाथ-पैर बांधकर पत्नी को दो दिनों तक पीटा और जब इससे भी जी नहीं भरा तो गलाघोंट कर उसकी हत्या कर दी। घटना सोमवार शाम सोनकी थाना क्षेत्र के देकुलीचट्टी गांव में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे बेटे को लेकर फरार हुआ आरोपित

    मृतका इसी गांव निवासी गाटो लालदेव की पत्नी रानी देवी (35) बताई जाती है। सूचना मिलने पर पहुंची सोनकी थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

    मृतका की मां थानाक्षेत्र के मैकनाबैदा गांव निवासी स्व.तेतर लालदेव की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर बेटी के ससुराल पहुंचे, तो दामाद का परिवार मृतका के तीन वर्षीय छोटे पुत्र को लेकर फरार हो गया था। घर में सिर्फ नौ वर्षीय नाती आयुष कुमार मिला।

    मां को बंद कमरे में पीट रहे थे पापा: बड़ा बेटा

    नाती से पूछे कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मां का हाथ-पैर बांधकर पिताजी दो दिन से कमरे में बंदकर पीट रहे थे। सोमवार को जबरन उसके मुंह में दवा खिलाया। फिर गला दबाया और एंबुलेंस पर लेकर चले गए।

    उन्होंने बताया कि 11 वर्ष पहले बेटी रानी की शादी धूमधाम से हुई थी। दामाद कोई ढंग काम नहीं करता था, जिससे रानी परेशान रहती थी। बताया कि रोज मोबाइल के जरिए रानी से बात करती थी पर दो दिनों से उससे बात नहीं हो रही थी।

    बेटी के मोबाइल पर फोन करने पर उसे रिसीव कर दामाद बताता था कि अभी घर में नहीं है। उन्होंने बताया कि दामाद गाटो लालदेव ने पत्नी रानी देवी के नाम से ग्रुप लोन उठा रखा था। जिसका लोन अदा करने को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।

    इससे पहले भी दो बार दामाद ने गैस सिलेंडर खोलकर पत्नी को रसोईघर में बंदकर आग लगाने का प्रयास किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्तर पर पंचायत कराकर दोनों में सुलह कराया गया था।

    इधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया गया है। सोनकी थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि शव को घर के आगे खड़ी एंबुलेंस से बरामद किया गया है। मामले को लेकर पति, जेठ, ननद व सास को आरोपित बनाया गया है। सभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    ये भी पढ़ें:

    Bihar Crime News: रिश्ता हुआ तार-तार! भाभी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म; देवर सहित तीन पर लगा आरोप

    दहेज में भैंस नहीं मिलने से गुस्साए ससुरालवालों ने नवविवाहिता को घर से निकाला, थाने पहुंची पीड़िता