Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड परीक्षा परिणाम घोषित, 11022 परीक्षार्थियों में से 6815 ही पास

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 01:08 AM (IST)

    दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड सत्र 2019-22 का परीक्षा परिण्

    Hero Image
    स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड परीक्षा परिणाम घोषित, 11022 परीक्षार्थियों में से 6815 ही पास

    दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड सत्र 2019-22 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। विवि के आधिकारिक साइट पर कालेजवार अपलोड परीक्षा परिणाम में 38.16 प्रतिशित परीक्षार्थियों को प्रमोटेड घोषित किया गया है। कुल 11022 परीक्षार्थियों में 6815 पास हो सके हैं। 4207 प्रमोटेड बताए गए हैं। जेके कालेज बिरौल के सभी 267 छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया है। इसी तरह अयाची मिथिला महिला कालेज बेनीपुर के सभी 77 छात्रों को भी प्रमोटेड कर दिया गया है। सती भरत कालेज के भी सभी परीक्षार्थी प्रमोटेड बताए जा रहे हैं। वहीं आरबी जालान बेला कालेज में में कुल 233 परीक्षार्थियों में सिर्फ सात परीक्षार्थी ही पास हो सके हैं। इसी तरह अन्य कालेजों में भी पास से अधिक प्रमोटेड छात्रों की संख्या दर्शाई गई है। परीक्षा परिणाम को लेकर विवि के अधीन सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रमोटेड छात्रों में परीक्षा परिणाम में इस तरह की गड़बड़ी को लेकर आक्रोश है। प्रमोटेड छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना जांच-पड़ताल के ही परीक्षा परिणाम जारी करने का कम किया है। छात्र-छात्राओं ने विवि द्वारा इतनी बड़ी चूक के लिए दोषी व्यक्तियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले को लेकर अब तक परीक्षा नियंत्रक ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब परीक्षा नियंत्रक के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने की दिशा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। बता दें कि जारी परीक्षा परिणाम में सिर्फ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट :::::::: 11 सूत्री मांगों को लेकर एमएसयू का आंदोलन आज

    मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार यानि 15 जून को 11 सूत्री मांगों को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आंदोलन करेंगे। एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा 15 जून का आंदोलन ऐतिहासिक होने जा रहा है। छात्र एक आवाज में एक मांगो के साथ अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। इधर विवि प्रशासन द्वारा स्नातक द्वितीय खंड वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जैसे-तैसे जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में अधिकांश परीक्षार्थियों को प्रमोटेड कर दिया गया है। जारी परीक्षा परिणाम में छात्रों को परीक्षा में कितने नंबर आए हैं, तक क नहीं दर्शाया गया है। अब भी स्नातक खंड, द्वितीय खंड के विज्ञान व कला संकाय सहित स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं किया गया है। एमएसयू ने मांग करते हुए कहा है कि विवि का एकेडमिक कैलेंडर दिसंबर तक जारी हो, छात्रसंघ का तत्काल चुनाव, लॉ और डिस्टेंस में फिर से पढ़ाई शुरू करने, सभी कालेज-डिपार्टमेंट का नाम मिथिलाक्षर में अंकित किया जाए, छात्र-छात्राओं को कालेज में लाइब्रेरी और प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध कराने,

    सरकार द्वारा लागू एससी-एसटी और सभी वर्ग के छात्राओं का स्नातक से पीजी तक की शिक्षा निशुल्क सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को आंदोलन में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसरया के छात्र-छात्राएं आवाज बुलंद करेंगे।