Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को जून माह तक करें पूरा : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jun 2019 12:47 AM (IST)

    जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को मनरेगा से संबंधित योजनाओं एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की।

    जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को जून माह तक करें पूरा : डीएम

    दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को मनरेगा से संबंधित योजनाओं एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की। वर्तमान समय में जल स्तर में गिरावट को देखते हुए मनरेगा योजना अंतर्गत प्राकृतिक संसाधन संबंधी कार्याें जैसे जल संरक्षण, जल संचयन, लघु सिचाई के साधन, पौधरोपण आदि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस दिशा में अब तक कुल 102 पोखरों की स्वकृति दी गई है जिसमें से 94 योजनाओं में कार्य प्रारंभ है। कुल 7 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इसमें 3.521 लाख मानव दिवस सृजन होगा और 870.12 लाख व्यय होगा। उड़ाही योजना अंतर्गत नहर, पैन की कुल 98 योजना स्वीकृत है जिसमें से 87 योजना प्रारंभ किया गया है और 12 योजनाओं को पूरा कर लिया गया है। इसमें 900.25 लाख व्यय होगा और 3.111 लाख मानव दिवस सृजन होगा। इसी प्रकार चेक डैम की कुल 37 योजनाएं स्वीकृत हैं जिसमें से 13 येाजना प्रारंभ की गई है। अब तक 2 योजनाएं पूरी हो गई है और इसमें 0.25 लाख मानव दिवस सृजन होगा और 105.30 लाख का व्यय होगा। इसके अलावा मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में सभी प्राकृतिक जल स्त्रोतों को जीर्णोद्धार करने के लिए निदेश दिया गया। 3 व 4 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सुखाड़ से संबंधित योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया गया। जमींदारी बांध के सु²ढ़ीकरण, बाढ़ सुरक्षा के ²ष्टि से संयुक्त जांच प्रतिवेदन से प्राप्त जमींदारी बांध, ग्रामीण बांध आदि का भी ऊंचीकरण व सु²ढ़ीकरण करने का निर्देश दिया गया। इसमें बहेड़ी, केवटी, जाले, बेनीपुर, हुनमाननगर प्रखंड मुख्य हैं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को जून माह तक पूर्ण कर लिया जाए। सभी योजनाओं को प्रारंभिक स्तर, मध्य एवं पूर्ण होने पर की स्थिति की फोटोग्राफी की जाए। सभी योजनाओं पर बोर्ड लगाए जाएं। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की मशीन का प्रयोग ना किया जाए। सभी योजनाओं की अलग-अलग जांच कराई जाए। तालाब के निर्माण के बाद उसे साफ रखने के लिए स्थानीय लोगों की कमेटी बना दी जाए ताकि तालाबों की सफाई पर ध्यान रखा जाए। पौधरोपण की व्यवस्था की जाए ताकि समेकित रूप से एक साथ सभी योजनाएं कार्यान्वित हो सके। बैठक में डीडीसी, निदेशक लेखा प्रशासन, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner