निर्धारित दर पर नहीं मिलते खाद्यान्न व केरोसिन
खाद सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद सरकार द्वारा हर नागरिक को निवाला देने का दावा किया गया था।
दरभंगा। खाद सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद सरकार द्वारा हर नागरिक को निवाला देने का दावा किया गया था। लेकिन पदाधिकारियों एवं डीलरों की मिलीभगत के कारण सरकार के मनसूबे पर पानी फेर दिया है। बताया जाता है कि क्षेत्र में सरकारी दर पर उपभोक्ताअेां को खाद्यान्य एवं मिटीतेल नहीं मिल रहा है। साथ ही डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को कैशमेमो भी नहीं दिया जा रहा है और वजन कम देना आम बात हो गई है। दैनिक जागरण की टीम ने कोठबन्ना गांव की दो तथा धेरूख गांव की दो जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर पहुंचकर ऑन द स्पॉट कार्यक्रम के तहत हकीकत जानने की कोशिश की।
प्रस्तुत है सामने आयी हकीकत की तस्वीर
दिन के 12 बजे अनुज्ञप्ति संख्या 62/85 के तहत कोठबन्ना गांव में संचालित रामचंद्र साहु की दुकान बंद थी। दुकान के बगल में खड़ी रामपड़ी देवी, रामप्रसाद साहु, राजकुमार साहु का कहना था कि डीलर द्वारा 50 रूपये में ढाई लीटर केरोसिन, 15 रुपये में तीन किलो चावल एवं 2 किलो गेहूं दिया जा रहा है। कुछ ही देर बाद दुकान पर पहुंचे डीलर रामचंद्र साहु के पुत्र मिथिलेश कुमार का कहना था कि वे रूपया जमा करते बेनीपुर स्टेट बैंक गये थे। उनका कहना था कि आशापुर स्थित सैनिक उर्जा एजेंसी तेल डिप्पो द्वारा तेल देने के एवज में पुराना नोट नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना था कि अगस्त माह तक का केरोसिन तथा अक्टूबर माह तक का खाद्यान्य वितरण किया गया है।
दिन के 12.30 बजे : अनुज्ञप्ति संख्या 18/09 के तहत कोठबन्ना गांव के डीलर मो. काजीम की दुकान में ताला लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मो. काजिम बैगनी गॉव के भी डीलर हैं । वे बैगनी गांव में भी एक दुकान खोले हुए हैं। जहां वे खाद्यान्य वितरण करने के लिए गए हुए हैं। वही कुछ लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि डीलर द्वारा सरकारी दर से अधिक दर लेकर लोगों को खाद्यान्य एवं केरोसिन मुहैया कराया जा रहा है। लोगों को कैशमेमो नहीं दिया जा रहा है।
दिन के 1 बजे : अनुज्ञप्ति संख्या 1/95 के तहत संचालित धेरूख गांव के डीलर राम नारायण झा की दुकान खुई हुई थी। रामनारायण झा के परिजनों ने बताया कि वे दुकान संबंधी रूपया जमा करने बेनीपुर स्टेट बैंक गए हुए हैं। स्थानीय कई लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा निर्धारित मूल्य पर केरोसिन एवं खाद्यान्य लोगों को दिया जा रहा है। दुकान की दिवाल पर खाद्यान्य एवं केरोसिन की कीमत लिखी हुई थी।
दिन के 1.20 बजे : अनुज्ञप्ति संख्या 31/85 के तहत धेरूख गांव के ही डीलर सीताराम झा की दुकान खुली हुई थी। डीलर दुकान पर मौजूद थे। डीलर से जब पूछा कि वे कबतक खाद्यान्य एवं केरोसिन उपभोक्ताअेां को दिए हैं तो उनका कहना था कि वे बाहर चले गए थे। इस संबंध में उनके लड़का ही कुछ बता सकते हैं। उनके लड़का अभी बेनीपुर गए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।