Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर High Speed Bike के साथ रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, दरभंगा में हुए हादसे में पांच बुरी तरह जख्मी

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    Darbhanga News जाले में रील बनाते समय हाईस्पीड बाइक दुर्घटनाग्रस्त जिसमें चालक रील बना रहा सवार और तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को डीएमसीएच रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित बाइक ने राहगीरों को टक्कर मारी। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रील बनाने के क्रम में हादसे की शिकार बाइक। जागरण

    संवाद सहयोगी,जाले(दरभंगा)। अतरबेल जाले राजकीय उच्च पथ 97 में दोघरा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समीप रविवार की रात करीब 10 बजे रील बनाने के दौरान हाइस्पीड बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    इस हादसे में चालक एवं बाइक के पीछे मोबाइल से रील बना रहा सवार और तीन राहगीर अर्थात कुल पांच लोग गंभीररूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख अस्पताल के ड्यूटी चिकित्सक डा. नितेश भारद्वाज ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना हाइस्पीड यामाहा अर्बन-फाइक बाइक से हुई। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद दुलारे ने बताया कि हाइस्पीड बाइक ने अनियंत्रित होकर लहरियाकट के साथ सड़क पर चल रहे तीन राहगीर जाले के मोहम्मद छोटू के पुत्र अल्ताफ (24), लतराहा के मोहम्मद असरारुल अंसारी के पुत्र शाहिद अंसारी(21) एवं मुन्ना अंसारी के पुत्र मोहम्मद हन्नान(19) को जबरदस्त ठोकर मारते हुए बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

    बाइक चालक नगर परिषद जाले के वार्ड नंबर पांच मुस्लिमनगर के मो. इस्माइल का बेटा मोहम्मद कैफ (24) एवं बाइक के पीछे बैठे युवक मोहम्मद कफील का पुत्र मोहम्मद हमजा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। कैफ मुंबई में किसी कंपनी में काम करता है। हमजा गांव में ही रहता है। उसके पिता टेलरिंग का काम करते हैं।

    थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी 112 ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके से यामाहा अर्बन पांच हाइस्पीड बाइक निबंधन संख्या बीआर 30 एएल 6354 जब्त कर ली गई है। पुलिस को अबतक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner