Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा के DMCH में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, महिला वार्ड और नशा मुक्ति वार्ड में भरा धुआं; मची अफरातफरी

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 01 May 2023 02:45 PM (IST)

    दरभंगा के डीएमसीएच में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। महिला वार्ड और नशा मुक्ति वार्ड में धुआं भर गया। अफरातफरी की स्थिति बन गई। अधीक्षक डा. अलका झा ने बताया कि शार्ट सर्किट के बाद परित्यक्त गद्दा पर चिंगारी गिरने से आग लगी थी।

    Hero Image
    डीएमसीएच में शार्ट सर्किट लगी आग, दो वार्डों में मची अफरातफरी

    दरभंगा, जागरण संवाददाता। दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के मेडिसिन महिला वार्ड के दक्षिण बरामदे पर सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। महिला वार्ड और नशा मुक्ति वार्ड में धुआं भर गया। अफरातफरी की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद पीजी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों वार्डों से महिला मरीजों को बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, डीएमसीएच के सुरक्षा गार्डों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे डीएमसीएच परिसर में करीब एक घंटे तक भाग-दौड़ की स्थिति रही। हालांकि, अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले सुरक्षा गार्डों ने आग पर काबू पा लिया। फिर सभी मरीजों को दोनों वार्डों में शिफ्ट किया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

    आग लगने से विद्युत आपूर्ति बाधित

    बताते हैं कि डीएमसीएच के महिला वार्ड के दक्षिण बरामदे पर रखा गया पुराने बेड और फर्नीचर को आग से क्षति पहुंची है। जिस समय घटना हुई, उस समय दोनों वार्डों में मरीज व तीमारदार मिलाकर करीब 80 लोग मौजूद थे। दोनों वार्ड के तार जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित है।

    गद्दे पर चिंगारी गिरने से लगी आग 

    अधीक्षक डा. अलका झा ने बताया कि शार्ट सर्किट के बाद परित्यक्त गद्दा पर चिंगारी गिरने से आग लगी थी। करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अब वायरिंग को ठीक कर वार्डों में विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने में मिस्त्री जुटे हुए हैं।

    डीएमसीएच के कई वार्डों में फैला विद्युत तार का संजाल

    बताते चलें कि डीएमसीएच के कई वार्डों में विद्युत तार का संजाल फैला हुआ है। वर्षों से तार लटके हुए हैं। ऐसे में शार्ट सर्किट की आशंका हमेशा बनी रहती है। कई अस्पतालों में आग से हादसों के बाद भी डीएमसीएच प्रशासन लुंज-पुंज विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रति संजीदा नहीं है।