Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने बेटे का लिया लोन चुकाने से किया इनकार, इससे आहत होकर पुत्र ने कर ली आत्महत्या, दरभंगा की घटना

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    Darbhanga News बेनीपुर के नमती गांव में चंदन कुमार दास नामक एक 27 वर्षीय युवक ने लोन न चुका पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने बैंक से लोन लिया था और पिता पर उसे चुकाने का दबाव बना रहा था। पिता के इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, बेनीपुर(दरभंगा)। Darbhanga News:देवाराम अमैठी पंचायत के नमती गांव में सुबोध दास के पुत्र चंदन कुमार दास (27) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे निजी बैंक का लोन चुकाने में पिता का इन्कार बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कागजात बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक चंदन ने व्यवसाय के लिए एक बैंक से लोन लिया था।

    वह अपने पिता सुबोध पर लोन चुकाने का दबाव बना रहा था। पिता ने स्पष्ट किया कि लोन चंदन ने लिया है, इसलिए वह इसे कैसे चुकाएंगे। इसी विवाद के चलते चंदन ने अपने पिता के कमरे में दरवाजा बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    जब सुबोध ने अपने कमरे को बंद पाया, तो उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दरवाजा तोड़कर जब कमरे में प्रवेश किया गया, तो चंदन का शव झूलता हुआ पाया गया।

    यह घटना गांव में तेजी से फैल गई, जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी प्रीति कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल था। चंदन चार भाइयों में मंझला था और उसकी दो पुत्री एवं एक पुत्र है।