Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: दरभंगा में बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर ले गई फैजाबाद की पुलिस, लड़की की शिकायत पर हुआ एक्शन

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 11:35 AM (IST)

    Darbhanga News भरवाड़ा नगर पंचायत स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार के अपहरण की आशंका को लेकर पूरे दिन स्वजन एवं बैंक कर्मी परेशान रहे। घटना की सूचना के बाद बैंक के कर्मचारी सशंकित होने के साथ शाखा प्रबंधक की अनुपस्थिति में दिन भर ग्राहकों के कार्य का निपटारा करते रहे। शाम को जानकारी मिली यूपी के फैजाबाद की पुलिस मैनेजर को गिरफ्तार कर ले गई है।

    Hero Image
    दरभंगा में बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। Darbhanga News: भरवाड़ा नगर पंचायत स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार के अपहरण की आशंका को लेकर पूरे दिन स्वजन एवं बैंक कर्मी परेशान रहे। घटना की सूचना के बाद बैंक के कर्मचारी सशंकित होने के साथ शाखा प्रबंधक की अनुपस्थिति में दिन भर ग्राहकों के कार्य का निपटारा करते रहे। शाम को जानकारी मिली यूपी के फैजाबाद की पुलिस बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जब बैंक मैनेजर ब्रांच नहीं पहुंचे तो हुई आशंका

    सहायक मैनेजर संजय कुमार ने बताया गया है कि प्रबंधक कुंदन कुमार शाखा पर साढे़ नौ बजे सुबह तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर के बोचहां स्थित अपने निवास स्थान से भरवाड़ा पहुंच जाते थे। गुरुवार सभी कर्मी साढे नौ बजे तक बैंक पहुंच गए। लेकिन दस बजे तक प्रबंधक कुंदन कुमार जब शाखा नहीं पहुंचे तब नियमानुसार दरभंगा एचआरडी को जानकारी दी गई।

    बताया गया है कि एचआरडी ने शाखा प्रबंधक के स्वजन से संपर्क किया तो पता चला कि बैंक मैनेजर कुंदन कुमार अपने निवास से स्कूटी लेकर साढे़ सात बजे भरवाड़ा शाखा ड्यूटी पर प्रस्थान किए थे। लेकिन बैंक में गुरुवार को शाम तक नहीं पहुंचे।

    उधर मामले की जानकारी मिलते ही बोचहां से पत्नी सहित स्वजन ने खोजबीन प्रारंभ कर अन्य बैंक कर्मियों के साथ सिंहवाड़ा थाना की पुलिस से संपर्क स्थापित मामले से अवगत कराया। जब सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने प्रबंधक के मोबाइल लोकेशन का पता किया तो वह मुजफ्फरपुर गायाघाट थाना अंतर्गत बेरूआ के पास का दिख रहा था।

    बेरूआ में स्कूटी लगी मिली

    जिसके आलोक में स्वजन तलाश करते जब बेरूआ पहुंचे तो वहां एक होटल पर शाखा प्रबंधक की स्कूटी लगी थी। होटल कर्मी ने बताया कि बोचहां से पीछा करते आ रही पुलिस शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार को अपने साथ ले गई है। देखने से यूपी के फैजाबाद की पुलिस थी। बताते हैं उक्त प्रबंधक कुछ साल पहले फैजाबाद में कार्यरत थे। जहां एक युवती से प्रेम प्रसंग के बाद वहां के स्थानीय थाना में केस दर्ज हुआ था।

    युवती के चक्कर में फंस गए बैंक मैनेजर

    इसके आलोक में मोबाइल लोकेशन पर पुलिस तलाश कर रही थी। इधर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर का अपहरण नहीं हुआ है। यूपी फैजाबाद के कोतवाली थाना में मैनेजर कुंदन कुमार के खिलाफ किसी युवती द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके आलोक में शाखा प्रबंधक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर वहां की पुलिस दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन के पास गिरफ्तार कर स्कूटी को होटल पर लगा दी है। अधिकारिक रूप से कोई जानकारी बोचहा पुलिस को नहीं दी गई है। इस आशय की पुष्टि सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी की है।

    यह भी पढ़ें

    Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

    Bihar Election Result 2024: बिहार में भाजपा-जदयू के साथ कैसे हो गया खेला? यहां समझिए पूरा हिसाब-किताब