दरभंगा पब्लिक स्कूल में एक्सप्रेशन सीरीज का आयोजन सम्पन्न
दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में एक्सप्रेशन सीरीज का आयोजन गुरुवार को सम्पन्न हो गया।
दरभंगा । दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में एक्सप्रेशन सीरीज का आयोजन गुरुवार को सम्पन्न हो गया। एक पखवाड़े तक चले इस कार्यक्रम में अंग्रेजी और हिन्दी भाषा की कई प्रतियोगिता हुई । किड्स वर्ग में कविता पाठ, जूनियर वर्ग में वाकपटुता, मध्यम वर्ग में भाषण एवं सीनीयर वर्ग में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। मध्यम वर्ग के अंग्रेजी श्रेणी में श्रुति स्वर्णिम और ईशा आनन्द ने प्रथम दो स्थान प्राप्त किये। हिन्दी भाषण विषय डर के आगे जीत है' में बाजी मारी अदनान खालिद और मेनका कुमारी ने । अंग्रेजी वर्ग में सीनीयर श्रेणी की वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था ''सोशल मीडिया इज बून फॉर सोसाइटी''। इस प्रतियोगिता में चेतन और स्वेता अव्वल रहे। हिन्दी विषय की वाद-विवाद प्रतियोगिता में सौरभ और रिया ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रबंधन से विशाल गौरव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पूरी प्रतियोगिता से पूर्व आडियो-विजुअल प्रेजेन्टेशन के माध्यम से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को ''पब्लिक स्पीकींग'' की ट्रे¨नग दी गई । इसकी तैयारी की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस ट्रे¨नग में विद्यार्थियों को विषय वस्तु से लेकर पोस्चर , उच्चारण व्याइस मॉडुलेशन, बॉडी लैन्गवेज इत्यादि से अवगत कराया गया। विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण प्राचार्य डाएम के मिश्रा ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।