Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट में सकरी-बिरौल रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं मिलने से मायूसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 12:17 AM (IST)

    दरभंगा। सकरी-बिरौल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के 14 वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन अबतक

    Hero Image
    बजट में सकरी-बिरौल रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं मिलने से मायूसी

    दरभंगा। सकरी-बिरौल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के 14 वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन अबतक उक्त रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया। क्षेत्र के लोगों को इस बार के बजट में उक्त रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालित होने की उम्मीद थी। लेकिन क्षेत्र के लोगों को मायूसी झेलनी पड़ी। उक्त रेलखंड के बलहा एवं जगदीसपुर रेलवे हाल्ट की स्थिति बदतर हो गई है। रेलवे हाल्ट के अधीन आधा दर्जन समपार फाटक हैं, जो मुख्य पथ से होकर गुजरती है। लेकिन अधिकांश समपार फाटक पर न तो गेट मैन है। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। इतना ही नहीं रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ बल की तैनाती होती है। चार दिसंबर 2008 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस रेल खंड का उदघाटन किया था। उदघाटन के बाद क्षेत्र के लोगों में आस जगी थी कि उक्त रेलखंड पर दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। लेकिन ऐसा हो ना सका। लोग अबतक इस आस के साथ सकरी-बिरौल रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन परिचालित होने की उम्मीद पाले हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल्ट पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का अभाव

    बलहा-बेनीपुर हाल्ट पर समुचित यात्री सुविधा बहाल नहीं होने से आएदिन यात्रियों में रोष देखा जाता है। हॉल्ट पर पानी, बिजली एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। हाल्ट पर तीन चापाकल है, रोशनी के लिए तीन ट्रांसफर है, लेकिन इसके बा भी हाल्ट पर अंधेरा पसरा रहता है। रेल खंड पर यात्रियों के सुविधा के नाम पर वर्तमान में एक जोड़ी सवाड़ी गाड़ी है, जो अप एवं डाउन करती रहती है।