Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga vidhan sabha chunav 2025 voting: दोपहर एक बजे तक 36.77 प्रतिशत लोगों ने किया मताधिकार का उपयोग

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 03:45 PM (IST)

    Bihar election voting 2025: दरभंगा विधानसभा चुनाव 2025 में दोपहर 1 बजे तक 36.77% मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान की गति धीमी है, लेकिन मतदाताओं में उत्साह है, खासकर युवा मतदाताओं में।

    Hero Image

    Bihar vidhan sabha chunav 2025 LIVE News Updates: दरभंगा में वोटिंग के लिए लाइन में खडे मतदाता। जागरण

    डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Darbhanga Election 2025 voting / Bihar election 2025 phase 1 voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में दरभंगा शहर विधानसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक 36.77 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीट से भाजपा के संजय सरावगी की प्रतिष्ठा दांव पर है। उन्हें वीआइपी के उमेश सहनी और जनसुराज के आरके मिश्रा से चुनौती मिल रही है। इस सीट पर सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है।

    Darbhanga assembly election 2025

    जनसुराज प्रत्याशी ने अपने साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाया। जागरण 

    दुर्व्यवहार का आरोप

    इस बीच नगर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी आरके मिश्रा ने शिवाजीनगर में विधायक संजय सरावगी के समर्थकों पर अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

    मामले में कार्रवाई के लिए नगर थाने में धरने पर बैठ गए हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि नगर थानाध्यक्ष विधायक के आदमी हैं। इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक ने 20 वर्षों में गुंडों की फौज बना रखी है।