Darbhanga News: सुबह-सुबह दरभंगा में ताबड़तोड़ फायरिंग, साइकिल से स्कूल जा रहे शिक्षक की बेरहमी से हत्या
दरभंगा में बुधवार सुबह एक शिक्षक मंसूर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह साइकिल से स्कूल जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
घटना भरवाड़ा-कमतौल पथ पर घटी है। बताया जाता है कि शिक्षक मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी मंसूर आलम (55) अपनी साइकिल से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता जा रहे थे।
इसी बीच, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली सिर में और दूसरी गोली कंधा पर लगने के साथ उर्दू शिक्षक मंसूर आलम साइकिल सहित नीचे गिर गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते हैं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
जांचम में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मंसूर आलम 2006 से उर्दू शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय रसुलपुर निस्ता में तैनात थे। भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के मकान में रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
ऐसी स्थिति में गोली मार कर हत्या करने के पीछे क्या कारण हो सकता है, यह पुलिस तलाश रही है। स्वजन को घटना की जानकारी दी गई है।
पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उधर स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापामारी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।