Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में घास काटने गई नाबालिग से दुष्कर्म केस में बड़ा फैसला, दोषी को 20 वर्षों की सजा

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Sun, 30 Nov 2025 03:47 PM (IST)

    दरभंगा की एक अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में मनटुन चौपाल को 20 साल की सजा सुनाई है। 2018 में घास काटने गई पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। अदालत ने पाक्सो एक्ट के तहत यह फैसला सुनाया, जिसमें दोषी को अर्थदंड भी देना होगा।

    Hero Image

    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, दरभंगा । पाक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के जुर्म में रैयाम थानाक्षेत्र के पचाढी निवासी कुशो चौपाल का पुत्र मनटुन चौपाल को 20 वर्षों की सजा और 30 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने यह सजा रैयाम थाना कांड संख्या 34/18 से बने जीआर नंबर 43/18 में सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह माह बाद घर वालों को पता चला कि वह गर्भवती है

    पाक्सो के स्पेशल पीपी विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में फागुन के महीने में पीड़िता घास काटने गई थी। जहां अभियुक्त ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिर एक माह बाद वह घास लाने गई तो अभियुक्त ने उसके साथ पुनः दुष्कर्म किया एवं धमकी दी कि यदि किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे। घटना के छह माह बाद पीड़िता के माता-पिता को पता चला कि वह गर्भवती है। पूछने पर उसने सारी बातें घरवालों को बताई। जिसके बाद थाना में 26 सितंबर 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई।

    ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष से कुल पांच गवाहों की गवाही कराई गई

    पुलिस ने 16 दिसंबर 2018 को अभियुक्त चौपाल के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया। 12 फरवरी 2019 को न्यायालय ने अभियुक्त के विरुद्ध भादवि की धारा 376(2)/34 एवं 4/6 पाक्सो एक्ट के तहत संज्ञान लिया।

    वहीं आठ मई 2019 को न्यायालय में दुष्कर्मी के विरुद्ध भादवि की धारा 376(डी), 376(2) और छह पाक्सो एक्ट में आरोप गठन किया गया। ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष से कुल पांच गवाहों की गवाही कराई गई।

    शनिवार को अदालत ने इस केस की सुनवाई पूरी कर जुर्मी को पाक्सो एक्ट की धारा छह में क्रमशः 20 वर्षों का सश्रम कारावास और 10 हजार अर्थदंड, भादवि की धारा 376(2) में 10 वर्षों का कारावास और 10 हजार रुपये तथा धारा आठ पाक्सो एक्ट में सात वर्षों की सजा और 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियुक्त की सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।