Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drbhanga News: बदल जाएगी दरभंगा रेलवे स्टेशन की तस्वीर, 335 करोड़ रुपये हो रहे हैं खर्च

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 335 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं होंगी। सांसद ने साफ-सफाई पर जोर दिया और इसे मिथिला की भव्यता का प्रतीक बताया।

    Hero Image
    सांसद ने की समीक्षा बैठक। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप में आधुनिकीकरण किए जाने को लेकर 335 करोड़ से चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता तथा पारदर्शिता के साथ समय से पूरा करने को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

    सांसद एवं रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने अपने संसदीय कार्यालय में रेलवे अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी स्काई लाक कंपनी के अभियंताओं के साथ बैठक की, जिसमें निर्माण कार्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मिथिला के केंद्र बिंदु माने जाने वाले दरभंगा रेलवे स्टेशन को 335 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा स्टेशन के दोनों दिशा में प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है।

    इस स्टेशन का मेन बिल्डिंग विश्वस्तरीय लुक का रहेगा। उन्होंने निर्माण कार्य के संबंध में अभियंताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 21 अप्रैल 2825 को कंपनी द्वारा इस निर्माण का एकरारनामा किया गया था जिसे, तीन सालों में 2028 तक हर हाल में पूरा किया जाना है।

    कंपनी के उप मुख्य महाप्रबंधक व अन्य प्रतिनिधियों से निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कंपनी की शिथिलता पर असंतोष जताया।

    उन्होंने कहा कि समय से निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी क्षमता तथा मानव बल में बढ़ोतरी करे।

    इस बैठक में स्टेशन परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त लिफ्ट, फुट ब्रिज, एटीएम, इंटरनेट वीवीआईपी लाज, मॉडर्न रेस्टोरेंट, उन्नत टिकट प्रणाली, कोच निर्देशक यंत्र, हाई मास्क लाइट, मल्टीलेवल कार पार्किंग, दिव्यांग एवं जीआरपी बैरक के निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

    सांसद ने पूरे स्टेशन क्षेत्र तथा परिसर में साफ सफाई पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि इन कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्हांने निर्माण कार्यों के संपादन को चुनौती के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया

    उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारयों से कहा कि यह योजना न केवल महज एक निर्माण कार्य है बल्कि आनेवाले समय में मिथिला की भव्यता की नई तस्वीर प्रस्तुत करेगा।