Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News : सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के साथ पकड़े गए भोजपुर जिले के दो अभ्यर्थी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    Darbhanga News लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मिल्लत कालेज केंद्र पर ब्लू टूथ की मदद से नकल करने का प्रयास कर रहे दोनों अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक कैप्सूल के आकार का उपकरण बरामद हुआ। वे इसके माध्यम से ही बात करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों अभ्यर्थी भोजपुरा जिला के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News : सिपाही भर्ती परीक्षा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मिल्लत कालेज केंद्र पर ब्लू टूथ की मदद से नकल करने के प्रयास में दो अभ्यर्थियों को रविवार को पकड़ा गया। दोनों एक ही कमरे में अपनी जेब में रखे कैप्सूल के आकार के ब्लू टूथ की मदद से किसी से बात कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदेह होने पर वीक्षक ने तलाशी ली तो ब्लू टूथ बरामद हुआ। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार नामक अभ्यर्थी भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। मामले में मिल्लत कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।