Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ली मजदूर की जान, पलभर में बिखर गया परिवार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:05 PM (IST)

    शोभन एकमी बाईपास पर एम्बुलेंस की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर बदरे आलम साह की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। पुलिस और स्थानीय नेताओं ने हस्तक्षेप कर यातायात बहाल कराया और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। बदरे आलम दरभंगा से मजदूरी कर लौट रहे थे।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सूत्र, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। मरीजों की जान बचाने को सड़क पर रफ्तार भरने वाली एंबुलेंस ने ही एक गरीब मजदूर की जान ले ली। पलभर में उनका परिवार बिखर गया। शोभन-एकमी बाइपास पथ पर रविवार की शाम एंबुलेंस के धक्के से गंभीर रूप जख्मी साइकिल सवार मजदूर की मौत गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान शोभन मनियारी वार्ड छह निवासी बदरे आलम साह उर्फ नथुनी के रूप में की गई है। वह दरभंगा शहर से मजदूरी कर 31 अगस्त की देर शाम साइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे। शोभन मोड़ पर एकमी की ओर से आ रही एंबुलेंस ने उन्हें रौंद दिया, इससे वे सड़क पर ही अचेत होकर गिर गए।

    वे खून से लथपथ थे। स्थानीय ग्रामीण उन्हें डीएमसीएच ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच भेज दिया, वहां इलाज के दौरान सोमवार की अल सुबह मौत हो गई।

    दो लोगों ने एंबुलेंस घेरा, चालक फरार

    इधर, धक्का मारकर कर भाग रही एंबुलेंस का स्थानीय होटल व्यवसायी एहसान अहमद व इंतखाब तुफैल ने बाइक से पीछा किया और कमतौल पथ से आगे चौक के समीप ओवरटेक कर घेर लिया। हालांकि, चालक एंबुलेंस छोड़कर भागने में सफल रहा।

    एंबुलेंस सिमरी थाने पर लगी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार की शाम ही शोभन मुख्य पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व मुखिया मनोज सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर आवागमन चालू कराया। स्वजन को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया गया है।

    ग्रामीणों ने पहुंचाया डीएमसीएच

    मृतक के पुत्र मो. खालिद व मो. अरबाज ने बताया कि पिता दरभंगा में मजदूरी करने के बाद प्रतिदिन की तरह साइकिल से घर लौट रहे थे। बाइपास सड़क में शोभन मोड़ के पास जैसे ही घर के लिए मुड़े कि एंबुलेंस ने टक्कर मार दी।

    खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देख ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। वहां से पटना रेफर कर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बदरे मजदूरी कर पत्नी, तीन पुत्र एवं एक पुत्री का भरण-पोषण कर रहे थे।