स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज, यात्रियों को नई दिल्ली के लिए सीधी कनेक्टिविटी
समस्तीपुर मंडल ने यात्री सुविधा को देखते हुए जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का लहरियासराय स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू किया है। ट्रेन संख्या 12561/62 अब लहरियासराय में रुकेगी जिससे कुशेश्वरस्थान और बेनीपुर के यात्रियों को सुविधा होगी। यह कदम छात्रों व्यापारियों और पर्यटकों के लिए लाभदायक होगा साथ ही स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा देगा। रेलवे ने बेहतर सेवा देने की प्रतिबद्धता जताई है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गाड़ी संख्या 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव दरभंगा के लहरियासराय स्टेशन पर शुरू कर दिया गया।
12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस लहेरियासराय 19:16 बजे आएगी और 19:18 बजे चलेगी। इसी तरह 12562 नई दिल्ली - जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस लहेरियासराय स्टेशन पर 17:36 बजे आएगी और 17:38 बजे चलेगी।
यह नया ठहराव न केवल लहरियासराय के निवासियों, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों जैसे कि कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर और अन्य स्थानों के लोगों के लिए भी एक बड़ी राहत एक बड़ी राहत सिद्ध होगी। लहरियासराय से नई दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों की यात्रा अब और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
यह उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, जैसे कि छात्र, व्यापारी और दैनिक यात्री। यह ठहराव स्थानीय व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देगा। व्यापारियों को अपने माल की ढुलाई में आसानी होगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
दरभंगा और आसपास के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक बड़ा लाभ है। बेहतर रेल संपर्क से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यात्रियों को अब दरभंगा स्टेशन तक जाने के लिए अतिरिक्त समय और प्रयास नहीं लगाना पड़ेगा।
वे सीधे लहरियासराय स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा। रेलवे का यह कदम यात्रियों को बेहतर और आधुनिक रेल सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे उन्हें एक सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
रेलवे प्रशासन ने इस ठहराव के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया है। यह ठहराव प्रारंभिक तौर पर प्रायोगिक है, जिसकी सफलता और आवश्यकता के आधार पर आगे समीक्षा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।