Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को मिलेंगी 2 नई रेलवे लाइन! टोटल लंबाई 161 किलोमीटर; 14 नए रेलवे स्टेशन और 3 हॉल्ट भी बनेंगे

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा दरभंगा के लिए फायदेमंद रहा। लहेरियासराय से सहरसा और मुजफ्फरपुर तक नई रेल लाइनों को जल्द मंजूरी मिल सकती है। दरभंगा से लखनऊ और अमृतसर से सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने इन योजनाओं की जानकारी दी।

    By Rahul Kumar Gupta Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:17 PM (IST)
    Hero Image
    लहेरियासराय-सहरसा व मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन को शीघ्र मिलेगी स्वीकृति : सांसद

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा मिथिला खासकर दरभंगा के लिए वरदान साबित हुआ। सोमवार को समस्तीपुर मंडल रेल कार्यालय के सभागार में सभी रेलवे अधिकारियों की बैठक में रेल मंत्री ने जिस तरह से लहेरियासराय से सहरसा तक लगभग 95 किलोमीटर तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक 66 किलोमीटर नई रेल लाइन की शीघ्र मंजूरी देने की सहमति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा से लखनऊ एवं अमृतसर से दरभंगा होकर सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की। उससे साबित होता है कि रेल मंत्री का बिहार दौरा दरभंगा के लिए वरदान साबित हुआ। मंगलवार को सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने परिसदन में पार्टी नेताओं के साथ रेल के मुद्दे पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही।

    दो बड़ी योजनाएं

    • 2376 करोड़ की लागत से 95 किलोमीटर लहेरियासराय तक बनने वाली नई रेल लाइन में कोशी नदी पर एक हाई लेबल पुल के साथ साथ 14 बृहत पुल, 41 छोटे पुल तथा 72 अंडरपास बनेंगे। 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसकी कुल लंबाई में 70 किलोमीटर दरभंगा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।
    • 66 किलोमीटर में 1213 करोड़ की लागत से बनने वाले लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन में चार स्टेशन तथा तीन हॉल्ट बनेंगे। जिसमें निर्माणाधीन एम्स के निकट बनने वाले स्टेशन से बांग्लादेश बॉर्डर के अररिया किशनगंज पूर्णिया कटिहार से आने वाले लोगों को एम्स में इलाज के लिए सुविधा होगी।

    सांसद ने 6.16 करोड़ की लागत से बने लहेरियासराय लो कास्ट ओवरब्रिज के संबंध में बताया कि रेलमंत्री के निर्देश पर डीआरएम ने इस लो कास्ट औवरब्रीज को चालू कर दिया गया है। जिससे लहेरियासराय से बेनीपुर कुशेश्वरस्थान तक दो पहिया वाहन से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को समय की काफी बचत होगी।

    प्रेस वार्ता में दरभंगा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष आदित्यनारायण मन्ना, उपाध्यक्ष अभयानंद झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, कन्हैया पासवान, कृष्णभगवान झा, संजीव साह, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, उमेश चौधरी, अश्विनी साह, अविनाश सहनी, आशुतोष झा आदि उपस्थित थे।