Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Darbhanga News: दरभंगा के मनीगाछी के लोगों की बल्ले-बल्ले, सांसद संजय झा ने 4 योजनाओं का किया उद्घाटन

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 03:47 PM (IST)

    Darbhanga News जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा ने मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र में 32 लाख रुपये की लागत से बनी चार योजनाओं का उद्घाटन किया। ये योजनाएं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से बनाई गई हैं। इनमें सामुदायिक भवन घाट और मंदिर निर्माण शामिल हैं। सांसद ने राज्य और केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी दी।

    Hero Image
    दरभंगा के मनीगाछी को सांसद संजय झा ने दी सौगात (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मनीगाछी (दरभंगा)। Bihar Political News Today जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा ने मंगलवार एवं बुधवार को मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के राजे, टटूआर एवं ब्रहमपुरा भटपुरा पंचायत में 32 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से निर्मित चार योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं की राशि उन्होंने विधान पार्षद के रूप मेंअपने स्वैच्छिक निधि से दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन किया है उनमें राजे पंचायत के पुरानी मनीगाछी में सामुदायिक भवन, राजे गोठ ठीठर मिश्र पोखर में घाट, टटूआर पंचायत में श्रीराम जानकी सह राधा कृष्ण मंदिर के पोखर में घाट एवं ब्रह्मपुरा भटपुरा पंचायत में गणेश पूजा मैदान ब्रह्मपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल हैं।

    इनमें प्रत्येक योजना की लागत आठ आठ लाख रुपये है। इस अवसर पर उनका जगह जगह पाग चादर एवं फूल माला से स्वागत किया गया। इसी दौरान बाणेश्वरी न्यास समिति के सचिव संजीव झा ने बाणेश्वरी उपहार से सम्मानित किया।

    सांसद संजय झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मौके पर मुरारी मोहन मिश्र, संतोष सिंह,चंदन झा,देवेन्द्र मिश्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।