Darbhanga News: दरभंगा जिले में वज्रपात से 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल
दरभंगा जिले में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घटनाएँ कमतौल और मब्बी थाना क्षेत्रों में हुईं। मृतकों में राधिका देवी और सुजान देवी शामिल हैं। घायलों में कुछ का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पीड़ितों को अनुदान राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। जिले में मंगलवार की शाम हल्की बूंदाबांदी के बीच वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला को उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का उपचार गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक ने किया है।
वज्रपात की घटनाएं कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी और मब्बी थाना क्षेत्र शाहपुर चौर में शाम करीब पांच बजे हुई है। मृतकों में कमतौल थाना के करजापट्टी गांव के फिरन राम की पत्नी राधिका देवी (36) एवं मब्बी थाना के शाहपुर के स्व. प्रसादी मंडल की पत्नी सुजान देवी (72) शामिल हैं।
घायलों में करजापट्टी गांव के गनौर दास की पत्नी गीता देवी (27) व गणेश सहनी की पत्नी रामतोला देवी (22) और शाहपुर गांव के उमेश मंडल के पुत्र सूरज कुमार (8), शत्रुध्न मंडल की पत्नी बबीता देवी (37), मिथलेश मंडल की पत्नी ममता देवी (34), लक्ष्मी मंडल की पुत्री सरिता कुमारी (10) शामिल हैं।
केवटी अंचलाधिकारी भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि राधिका देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। जख्मी गीता देवी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। सभी महिलाएं गांव के पास ही अपने जानवरों को चरा रही थी।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात के पीड़ित को मिलने वाली अनुदान राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दूसरी घटना के बारे में बताया जाता है कि शाहपुर चौर में सभी एक साथ बकरी चरा रहे थे। अचानक वज्रपात की चपेट में सभी आ गए। हादसे के बाद ग्रामीण घायल सभी लोगों को उठाकर आनन फानन में अस्पताल ले गए, जबकि सुजान देवी की मौत मौके पर हो चुकी थी।
देर शाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। हादसा को लेकर गांव में मातम छा गया है। स्वजन रो रोकर बदहवास बने हुए हैं।
सिमरा नेहालपुर के पसंस प्रतिनिधि राजेश कुमार शाह, सरपंच शिवजी बैठा, उप सरपंच चुन्नू मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मदद दिलाने के लिए आवश्यक पहल की जा रही है। मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने वज्रपात से एक की मौत हुई है। घायलों के बारे में सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।