Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: सिमरी में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मजदूर की मौत, पैर फिसल कर गहरे पानी में जाने से हुई घटना

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    दरभंगा के सिंहवाड़ा में सिमरी पंचायत के मोगलाहा टोला में नागेंद्र महतो (24) की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। नागेंद्र शौच के लिए गया था तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। वह ट्रक पर मजदूरी करता था। ग्रामीणों ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा(दरभंगा)। Darbhanga News: सिमरी पंचायत के मोगलाहा टोला वार्ड 15 निवासी स्व.रामाशीष महतो के पुत्र नागेंद्र महतो (24) की मौत गड्ढे के पानी में डूबने से शनिवार की सुबह हो गई। मृतक का शव स्थानीय भोला गाछी में बने गड्ढे के पानी से औंधे मुंह बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि वह अविवाहित था और ट्रक पर दैनिक मजदूरी करता था। नागेंद्र अहले सुबह घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था, इस बीच पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया और दम तोड़ दिया।

    ग्रामीणों के सहयोग से गहरे पानी से शव को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने अविवाहित युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मौके पर मुखिया दिनेश महतो, सरपंच अशोक पासवान, पंचायत समिति तमन्ने अंसारी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कर मृतक के स्वजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद सहायता प्रदान की है।

    भाजपा युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर सिंह ने बताया कि ट्रक पर बालू अनलोडिंग का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सीओ नेहा कुमारी को घटना से अवगत कर सरकारी मुआवजा की मांग की गई है।

    इधर जवान बेटे की अचानक डूबने से मौत की सूचना पर माता सिया देवी शव से लिपटकर चीत्कार मार रो रही थी। पांच भाइयों में सुरेंद्र महतो,विनय महतो, देवेंद्र महतो ,दिनेश महतो रो रोकर कह रहा था कि भगवान को शायद यही मंजूर था। मां के आवेदन पर सिमरी थाना में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।