Darbhanga News: दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर टायर फटने से पिकअप पलटी, लोगों ने लूट ली मछलियां
दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र में हीरा पेट्रोल पंप के समीप टायर फटने से मछली से भरी पिकअप वैन पलट गई। दुर्घटना में चालक और खलासी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैन में लदी हजारों की मछलियां सड़क पर बिखर गईं जिन्हें स्थानीय लोग लूट ले गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया है।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। मब्बी थाना क्षेत्र के हीरा पेट्रोल पंप के समीप दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर गुरुवार की सुबह मछली से भरी पिकअप वैन डब्ल्यूबी 25 एल-3433 टायर फटने की वजह से बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे पिकअप वैन पर लदी हजारों रुपये की मछलियां सड़क पर बिखर गईं।
हादसे में पिकअप के चालक और खलासी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास में ट्रक पर बालू लोडिंग और अनलोडिंग कर रहे मजदूर चालक और खलासी को जान बचाने में जुट गए। घटना की जानकारी मब्बी थाने की पुलिस को दी गई।
मौके पर मब्बी पुलिस पहुंचकर घायल चालक और खलासी को गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
घायल चालक और खलासी की पहचान कोलकाता के बदुरिया थाना क्षेत्र के बदरिया गांव निवासी असर अली के पुत्र रकीबुल राजा शाहजी (22) और खलासी अब्दुल मालिक मंडल के पुत्र छोड़ीफुल इस्लाम (40) के रूप में की गई।
चालक रकीबुल राजा ने बताया कि कोलकाता से पिकअप वैन में सिंग्घी मछली लोड कर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मब्बी से आगे बढ़ने पर हीरा पेट्रोल पंप के पास वाहन के अगले भाग का दायां टायर अचानक फट गया। इससे पिकअप वैन पलट गई और उसमें रखी मछलियां सड़क पर बिखरकर नष्ट हो गईं। जीवित मछलियां लूट ली गईं।
तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं हुई। मछली को कोई हाथ से चुन रहा था तो कोई बेलचा से उठाकर जैसे तैसे लेकर भाग रहा था। मब्बी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन जब्त कर ली गई है। मछली लूट लेने की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।