Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elevated Corridor: दरभंगा में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, 1868.87 करोड़ आएगी लागत

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:07 PM (IST)

    दरभंगा में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे और कर्पूरी चौक से एकमी चौक तक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी मिली। दोनार आरओबी की बाधाएं दूर होने से निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

    Hero Image
    दरभंगा में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, 1868.87 करोड़ आएगी लागत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। शहर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजनाओं को लेकर बुधवार को पटना में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, बिहार राज्य पथ निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (वाया दोनार चौक, कर्पूरी चौक) तथा कर्पूरी चौक से एकमी चौक (वाया लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक) तक मार्ग के अपग्रेडेशन एवं एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए निविदा प्रक्रिया को शीघ्र निष्पादित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर सहमति बनी।

    मंत्री सरावगी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए बिहार कैबिनेट से 1868.87 करोड़ की राशि स्वीकृत है। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य होगा।

    बैठक के दौरान दोनार आरओबी निर्माण की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। इस संबंध में राजस्व मंत्री सरावगी ने जानकारी दी कि दोनार आरओबी का निर्माण की सभी बाधाएं खत्म हो चुकी है। शीघ्र ही इसकी प्रगति आमजन को जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगेगी। यह आरओबी दरभंगा के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में एक है, जहां जाम की समस्या बनी हुई रहती है। आरओबी निर्माण से हजारों लोगों को प्रतिदिन राहत मिलेगी।

    इसके अलावा, शहर में निर्माणाधीन पांचों आरओबी यथा, दिल्ली मोड़, पंडासराय, चट्टी चौक और कंगवा गुमटी के दोनों आरओबी की निर्माण की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सरावगी ने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु इन सभी आरओबी का निर्माण दरभंगा की बहुप्रतिक्षित मांग रही है।

    उन्होंने आरओबी निर्माण को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने पर बल दिया। सरावगी ने कहा कि दरभंगा को जाम से मुक्ति दिलाना और शहर को आधुनिक, सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था से सुसज्जित करना वर्षों पुराना संकल्प है। जनता के सहयोग और सतत प्रयासों से आज इन परियोजनाओं को गति मिल रही है। व्यक्तिगत रूप से हर चरण की निगरानी कर रहा हूं ताकि कोई बाधा शेष न रहे।