Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: पंचायत सचिवों को दिवाली का तोहफा, वेतन के सात करोड़ रुपये आवंटित

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 10:09 PM (IST)

    Darbhanga News त्योहारों को देखते हुए पंचायत राज पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंडों के लिए किया राशि का उपावंटन संबंधित अधिकारियों को भेजा पत्र। अब जल्द ही पंचायत सचिव व पंचायत राज व्यवस्था के अन्य सरकारी कर्मियों को वेतन मिल जाएगा।

    Hero Image
    दरभंगा में पंचायत सचिव व पंचायत व्‍यवस्‍था के कर्मचारियों के वेतन का रुपया आवंटित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    दरभंगा, जागरण संवाददाता। इस बार छठ में पंचायत सचिव व पंचायत राज व्यवस्था के अन्य सरकारी कर्मियों को वेतन वक्त पर मिल जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने खास तैयारी की है। प्रखंडों में पदस्थापित नियमित पंचायत सचिव के वेतन व अन्य भुगतान के लिए तत्काल सात करोड़ की राशि सभी प्रखंडों के बीच उनकी आवश्यकता के अनुरूप जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज के स्तर पर उपावंटित कर दी गई है। राशि आवंटित करने के साथ ही डीपीआरओ ने सभी संबंधितों को जरूरी निर्देशों से अवगत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुगतान को लेकर वित्त विभाग की गाइडलाइन

    बताया है कि इस सिलसिले में वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सबसे पहले इस राशि से उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में यदि किसी प्रकार के बकाए वेतन आदि का नियमत: भुगतान किया जाना आवश्यक है तो उसका भुगतान किया जाएगा। इसके बाद बची राशि से नियमित वेतन का भुगतान किया जाए। इसके बाद भी राशि अवशेष रहती है तो नियमानुसार बकाया वेतन की निकासी की जा सकती है। इस राशि से भुगतान नियमित रूप से नियुक्त कर्मी को ही किया जाना है।

    निकासी में गड़बड़ी होने पर दोषी होंगे निकासी व व्ययन

    यदि किसी भी स्थिति में कोई फर्जी या अनियमित निकासी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी निकासी एवं बयान पदाधिकारी की होगी। कोषागार में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी विपत्रों पर तमाम जानकारी स्पष्ट तौर पर दर्ज की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में आवंटन दिए जाने का मतलब व्यय की स्वीकृति नहीं समझा जाए। भुगतान के औचित्य से पूर्णता संतुष्ट होने के उपरांत ही भुगतान की कार्रवाई की जाए। भुगतान सुनिश्चित करना संबंधित पदाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। नियमानुसार स्त्रोत पर अनुमान कटौती करना तथा उसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र निर्गत करना संबंधित निकासी एवं वन पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी। उपावंटित राशि के विवरण हर महीने की पांचवीं तारीख तक जिला पंचायत कार्यालय को देना अनिवार्य होगा।

    संविदा आधारित पंचायत सचिवों के लिए तीस लाख

    संविदा आधारित पंचायत सचिवों के लिए भी तीस लाख का आवंटन पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित संविदा आधारित पंचायत सचिव व प्रमुख के आदेशपाल के वेतनादि भुगतान के लिए करीब तीस लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस आवंटन को भी प्रखंडों में जारी करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिन प्रखंडों के लिए यह राशि आवंटित की गई है उनमें जाले, सिंहवाड़ा, हायाघाट, हनुमाननगर, बहादुरपुर, दरभंगा सदर, केवटी, बहेड़ी, बेनीपुर अलीनगर, बिरौल, गौड़ाबौराम किरतपुर एवं तारडीह शामिल है।