Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले कहा, उठा लेंगे और सरेशाम नाबालिग लड़की का कर लिया अपहरण, दरभंगा के अलीनगर की घटना

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:45 PM (IST)

    Darbhanga News अलीनगर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 18 घंटे में लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी और पीड़िता के अलग-अलग समुदाय के होने से गांव में तनाव है पुलिस तैनात है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, अलीनगर (दरभंगा)। Darbhanga News: अलीनगर थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने 18 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। दिनदहाड़े बाइक से अपहरण करने के बाद पीड़िता को कहां-कहां ले गया, इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण करने के मामले को गंभीरता से लिया गया। टीम गठित कर तकनीकी सेल के माध्यम से 18 घंटे के अंदर पीड़िता को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    घटना के पीछे आरोपित की मंशा क्या थी, इसका जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि मंगलवार की शाम लगभग पांच बचे पीड़िता अपने पिता की पान दुकान से बहन के पुत्र के साथ घर जा रही थी।

    इसी बीच गांव का ही आरोपित हिजबूल रहमान उर्फ आरजू बाइक से उसका पीछा किया। इस बीच दो महिलाओं को देख पीड़िता रुक गई। उधर, आरोपित बाइक को कुछ दूर आगे लगाकर इंतजार करने लगा। जब पीड़िता बच्चे के साथ पीछे से आई तो उसे पकड़ने की कोशिश की।

    इसके बाद आरोपित की मंशा को भांपकर पीड़िता बच्चे के साथ वापस अपने पिता की दुकान तरफ भागने की कोशिश की। लेकिन, हाट मैदान में आरोपित ने उसे घेर लिया और जबरन गोदी में उठाकर बाइक पर बैठा लिया, इसके बाद वह फरार हो गया।

    पीड़िता छटपटाती रही, चिल्लाती रही। आसपास के लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। पूरी करतूत सीसी कैमरे में कैद मिली है। इसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। उधर, पीड़िता के पिता ने अलीनगर थाने की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    कहा कि 27 जुलाई को सुधा दूध को लेने को लेकर आरोपित पहले उनकी पान की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर पर पत्थरबाजी की। छोटी पुत्री को पिस्टल सटाकर मारपीट की। लड़की का अपहरण कर लिए जाने की धमकी दी। इसे लेकर 28 जुलाई को थाने में पीड़िता ने आवेदन दी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    आरोपित के पिता भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं हुआ। इसका परिणाम यह हुआ कि 29 जुलाई की शाम पांच बजे पीड़िता का अपहरण कर लिया। बता दें कि आरोपित और पीड़िता के अलग-अलग समुदाय के होने से पुलिस अब मामले को गंभीरता से ले रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।