Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News : सात बाइक से पहुंचे 16 बदमाश, सात राउंड फायरिंग के बाद कहा, यह सिर्फ ट्रेलर...

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:36 PM (IST)

    Darbhanga News दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के भेरियाही गांव में शमसे आलम के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में दहशत है। घटना दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से सात खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

    Hero Image
    फायरिंग की घटना के बाद गोलियों के निशान। जागरण

     संवाद सहयोगी, केवटी(दरभंगा)। Darbhanga News: केवटी थाना क्षेत्र के भेरियाही गांव बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। शमसे आलम उर्फ पप्पू के घर पर बुधवार की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इससे किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन, पूरे इलाके में दहशत फैल गई। शमसे आल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम का छोटा भाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया । नजरे आलम सहित आसपास के लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने मौके से सात खोखा बरामद की है। बताया जाता है कि घटना के समय शमसे का घर बंद था। वह सपरिवार दिल्ली में है।

    दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर घटना होने की बात कही जा रही है। दोपहर तीन बजे के आस-पास सात बाइक पर 16 बदमाश शमसे आलम उर्फ पप्पू के नवनिर्मित घर पर पहुंचे और अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इससे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। इस बीच सभी बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।

    हालांकि, सभी चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि शमशे और उसके भाई नजरे की हत्या निश्चित है। अभी यह ट्रेलर है। पूरी फिल्म बाकी है। नजरे ने बताया कि पूर्व में भी दोनों भाई पर हवाई अड्डा के पास जानलेवा हमला हुआ था। जिसकी जानकारी विधिवत पुलिस को दी गई थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    बताया कि प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। उधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसी कैमरे से कुछ फुटेज मिला है। जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। वह मंगलवार की रात खरथुआ में लक्ष्मण यादव के घर पर फायरिंग की घटना घटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner