दरभंगा के सांसद ने कहा, मिथिला मखाना के नाम से ग्लोबल मार्केट में प्रचलित होगा मखाना
सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि यहां का मखाना का मिथिला मखाना के नाम से ग्लोबल मार्केट में प्रचलित होगा और व्यापारिक क्षेत्र में एक बेहतर मुकाम प्राप्त करेगा। जिसका सीधा लाभ दरभंगा एवं मिथिला के कृषकों व्यापारियों और उद्यमियों को मिलेगा।

दरभंगा, जासं। स्थानीय सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने मखाना की जीआई टैगिंग मिथिला मखाना के नाम से करके आठ करोड़ मिथिलावासियों को वैश्विक स्तर पर पहचान देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। मखाना की जीआई टैगिंग मिथिला मखाना के नाम हो इसके लिए वर्षों से प्रयासरत था। इसके लिए कई बार प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। लोकसभा में प्रश्न भी किए थे। दशकों से मखाना के बेहतर उत्पादन, विकास एवं व्यापार की समुचित व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर प्रयासरत रहें हैं। इसके फलस्वरूप यह सुखद समाचार मिथिलवासियों को प्राप्त हुआ है।
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत च्मखानाज् के उत्पादन एवं विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दरभंगा जिला को प्रधानमंत्री अवार्ड मिल चुका है। अब यहां का मखाना का मिथिला मखाना के नाम से ग्लोबल मार्केट में प्रचलित होगा और व्यापारिक क्षेत्र में एक बेहतर मुकाम प्राप्त करेगा। जिसका सीधा लाभ दरभंगा एवं मिथिला के कृषकों, व्यापारियों और उद्यमियों को मिलेगा।
वो रविवार को अलीनगर प्रखंड के अंटौर में पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मखाना की जीआई टैग मिथिला मखाना के नाम से करने से उत्साहित मल्लाह समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। वहीं विधान परिषद सदस्य हरि सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मखाना की जीआई टैगिं मिथिला मखाना के नाम से करके संपूर्ण मल्लाह समाज के उत्थान का एक रास्ता खोल दिया। इससे संपूर्ण मल्लाह समाज में खुशी का माहौल व्याप्त है।
मौके पर इस प्रयास के लिए सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर एवं विधान परिषद सदस्य हरि सहनी को सम्मानित किया गया। लोगों ने कहा कि अब उनका उत्पाद विश्वस्तर पर व्यापार में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। एक साजिश के तहत मिथिला मखाना की जीआई टैगिंग बिहार मखाना नाम से करने का प्रस्ताव भेजा गया था। स्थानीय सांसद के प्रयास के बाद मिथिला के मखाना कृषकों को सम्मान मिला।इस अवसर पर सुरेश मुखिया, विजय मुखिया, भोला सहनी, राम पदार्थ ठाकुर, गंगा प्रसाद मुखिया, निर्मोही जी, मुनींद्र यादव, देवू मुखिया आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।