Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Metro Route Chart: दरभंगा में किन रास्तों पर दौड़ेगी मेट्रो? सामने आया रूट चार्ट, पढ़ लें नया अपडेट

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:08 AM (IST)

    दरभंगा में मेट्रो परिचालन के लिए रूट निर्धारण पर बैठक हुई। जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि मेट्रो एयरपोर्ट से एम्स तक चलनी चाहिए और तारामंडल डीएमसीएच समाहरणालय आईटी पार्क में स्टेशन बनाए जाएं। पहले फेज में दो मेट्रो कारिडोर बनाए जाएंगे। सर्वे रिपोर्ट पर आपत्ति जताई गई और रूट में परिवर्तन की आवश्यकता बताई गई। सुझावों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, दरभंगा। मेट्रो का परिचालन दरभंगा एयरपोर्ट से एम्स तक होना चाहिए। साथ ही तारामंडल, डीएमसीएच, समाहरणालय, आईटी पार्क आदि जगहों पर स्टेशन का निर्माण हो। उक्त सुझाव मेट्रो परिचालन के रूट निर्धारण को लेकर हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दरभंगा नगर निगम के सभागार राइट्स कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक राज केशव और विशाखा ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मेट्रो लाइन की रूपरेखा प्रस्तुत किया। बताया कि प्रथम फेज में दो मेट्रो कारिडोर का निर्माण किया जाएगा।

    पहला कॉरिडोर एयरपोर्ट से दरभंगा जंक्शन होकर डीएमसीएच तक जाएगा। जबकि दूसरा कारिडोर भवानीपुर सकरी से गर्वनमेंट पालीटेक्निक कालेज तक बनाया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट पर नगर विधायक संजय सरावगी ने आपत्ति जताई।

    इन रूटों पर दौड़ेगी मेट्रो

    उन्होंने एयरपोर्ट से शिवधारा, चक्का, शोभन एम्स होते हुए लहेरियासराय समाहरणालय से डीएमसीएच तक की लाइन का प्रोजेक्ट बनाने की जरूरत बल दिया।

    सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि दरभंगा मेट्रो एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इसपर राजनीति से ऊपर उठकर सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। डीएम राजीव रौशन ने मेट्रो कारिडोर के रूट में परिवर्तन की आवश्यकता बताई। मेयर अंजुम आरा ने बैठक की अध्यक्षता की।

    नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट व सुझावों को छठ से पहले राज्य सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के नसीफुल हक रिंकू, शत्रुघ्न प्रसाद नारदजी, गंगा मंडल, ई. सऊद आलम, ई. जितेंद्र कुमार, उदय झा, टाउन प्लानर शैलजा कांत मिश्रा आदि मौजूद थे।

    पटना मेट्रो निर्माण हादसे में घायल मजदूरों से मिल जाना हाल

    उधर, पटना साइंस कालेज के पास निर्माणाधीन मेट्रो टनल में सोमवार की देर रात लोको का ब्रेक होने के कारण हुए हादसे में मरे मजदूरों के शव का पीरबहोर थाने की पुलिस ने मंगलवार को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया।

    हालांकि, देर शाम तक दोनों मृतकों के स्वजन नहीं पहुंच सके थे। इस कारण दोनों शव मार्च्युरी में रखे गए हैं। मृतकों में लोको आपरेटर बिजय कुमार बेहरा (36) और हेल्पर मनोज बेहरा (27) शामिल हैं। वे ओडिशा जिले के नयागढ़ के निवासी थे। इधर, पुलिस ने हादसे की बाबत यूडी केस किया है।

    इस हादसे में घायल मजदूर श्याम राम तथा इनकी पत्नी व मजदूर साथियों से ऐक्टू के जांच दल में शामिल भाकपा (माले) एमएलसी एवं स्कीम वर्कर की नेता शशि यादव तथा ट्रेड यूनियन ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने मुलाकात कर हाल जाना।

    इलाजरत मजदूर श्याम राम और उनके मजदूर साथीयों व पत्नी पूजा कुमारी से भी मुलाकात की। मृतक के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा, पत्नी को आजीवन पेंशन और परिवार के एक सदस्य को पटना मेट्रो में नौकरी की गारंटी की मांग करते हैं।

    इलाजरत मजदूर के परिजन के ठहराव और अन्य खर्च की तत्काल व्यवस्था प्रोजेक्ट मैनेजर व कंपनी एल एन्ड टी से मांग करते हैं।