Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में अपराधियों का तांडव, ज्वेलरी दुकान में घुसकर कारोबारी को मारी गोली; मची अफरातफरी

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:21 PM (IST)

    दरभंगा के सिंहवाड़ा में स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर लूटपाट की गई। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर सुरेश ठाकुर को गोली मार दी गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, दरभंगा (सिंहवाड़ा)। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा पुरानी बाजार में गुरुवार की रात नौ बजे सोने-चांदी की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

    दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर सोना-चांदी लूटकर मौके से भाग निकले। सुरेश ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में बैठी दो महिला ग्राहकों ने जब बाहर आकर हल्ला किया तो लोग मौके पर जुटने लगी।

    ग्रामीणों की भीड़ आते देखकर लुटेरे बदमाश सोना-चांदी लेकर शंकरपुर की ओर बाइक से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भागते समय दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड गोली और चलाई।

    इधर गंभीर रूप से जख्मी सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।

    मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सुरेश ठाकुर के चेहरे के ऊपरी ओंठ के दाहिने भाग में कारतूस लगी है। दांत के आंतरिक भाग में गोली फंसने के कारण अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने जख्मी की हालत को गंभीर बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रात्रि के लगभग नौ बजे सुरेश ठाकुर अपने सोने-चांदी की दुकान में बैठे थे। दुकान का कर्मी महिला ग्राहकों को सोने का गहना दिखा रहा था। इस बीच दो बाइक पर सवार तीन-तीन युवक प्रतिष्ठान के पास पहुंचे। बाइक से उतर कर चार युवक दुकान के अंदर लूट पाट करने लगे।

    जिसका सुरेश ठाकुर ने जब विरोध किया तो अचानक पिस्तौल निकाल कर माथे पर गोली मारी जो चेहरे को जख्मी कर दिया। दो युवक दुकान का बाहर से रैकी कर रहे थे। पिस्तौल लेकर दुकान में दाखिल हुए महिला ग्राहकों से बदमाशों ने कहा कि आप लोग चुपचाप बैठे रहे।

    इसके बाद दुकानदार सुरेश ठाकुर से सोने-चांदी के लॉकर की चाभी मांगी। जब तक वह कुछ समझते कि बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया।

    मौके पर सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी, थाना अध्यक्ष रंजीत चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है। आसपास के थाने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।