Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद की फ्लाइट डायवर्ट होकर पहले वाराणसी पहुंची, फिर लैंड हुई दरभंगा; सामने आई चौंकाने वाली वजह

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:39 PM (IST)

    दरभंगा एयरपोर्ट पर 13 विमानों का आवागमन हुआ। हैदराबाद से आ रही इंडिगो की फ्लाइट को रनवे पर जगह कम होने से वाराणसी की ओर मोड़ा गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी मची। दरभंगा से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट रद होने से भी यात्रियों को परेशानी हुई। कुछ फ्लाइटें देरी से पहुंचीं जबकि एक फ्लाइट समय से पहले आ गई।

    Hero Image
    हैदराबाद की फ्लाइट डायवर्ट होकर पहले वाराणसी पहुंची, फिर लैंड हुई दरभंगा

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। एयरपोर्ट से सोमवार को 13 विमानों का आवागमन हुआ। हैदराबाद से उड़ान भरकर दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 को रनवे पर जगह कम होने की वजह से 2:10 में वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा। इससे विमान में सवार यात्रियों के बीच अचानक हड़कंप मच गया। 2:48 में सभी यात्री को लेकर विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां करीब 40 मिनट विमान रोके जाने के बाद 3:50 में दरभंगा के लिए उड़ान भरकर 5:28 में लैंड की। वही दरभंगा से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के बीच देर शाम पांच बजे अचानक फ्लाइट रद किए जाने की घोषणा की गई। जिससे यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

    दर्जनों यात्रियों ने विमानन कंपनी के प्रति नाराजगी जाहिर करते की। इसके बाद टिकट को दूसरे तिथि में बुक कराकर वापस घर लौटने लगे। यह फ्लाइट मंगलवार को यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

    हैदराबाद से पकड़नी थी दुबई की फ्लाइट:

    हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने पहुंचे वाजितपुर निवासी मुश्ताक अहमद ने बताया कि हमलोग एक बजे एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंचे गए थे। बोर्डिंग पास भी मिल गया। 2:30 बजे में अचानक फ्लाइट डायवर्ट होने की जानकारी प्राप्त हुई। यात्रा को लेकर सभी चिंतित होने लगे।

    बाद में इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि अब फ्लाइट 5:40 में हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। जब फ्लाइट वाराणसी से उड़ान भरकर एयरपोर्ट पर लैंड की तब एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने की बात कहकर फ्लाइट रद होने की जानकारी दी गई। जबकि दरभंगा से पहले हैदराबाद जाकर रात आठ बजे दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी।

    अचानक फ्लाइट रद होने की वजह से यात्रा प्रभावित हो गई। दुबई में रहकर एक निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं। हैदराबाद की फ्लाइट से आनेवाले यात्री शहर के रहमगंज निवासी मो. आलम ने बताया कि एयरपोर्ट के आस पास पहुंचने के बाद विमान को डायवर्ट कर वाराणसी में उतार दिया। फ्लाइट को डायवर्ट किए जाने के बाद कुछ देर के लिए हमलोग यात्रा को लेकर असमंजस में आ गए थे, लेकिन सकुशल सुरक्षित पहुंच गए।

    इंडिगो के एक पदाधिकारी ने बताया कि रनवे पर एक विमान पहले से खड़ा था। जिससे जगह छोटी पड़ जाने कारण विमान लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई। एयरपोर्ट पर दृश्यता कम हो जाने के कारण फ्लाइट को यहां से उड़ान की अनुमति नहीं दी गई है। अब यह फ्लाइट मंगलवार को यात्रियों को लेकर हैदराबाद पहुंचेगी। कंपनी की ओर से यात्रियों को सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

    जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 निर्धारित समय 9:15 से 28 मिनट विलंब से 9:43 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:55 से 20 मिनट पहले पहुंच गई। कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 11:55 से 12 मिनट पहले पहुंच गई।

    मुंबई से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई535 निर्धारित समय 1:05 से एक घंटा चार मिनट विलंब से 2:09 में पहुंची। मुंबई से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1529 निर्धारित समय 1:30 बजे से 45 मिनट विलंब से 2:15 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय चार बजे से पांच मिनट पहले पहुंच गई।